सर्दियों में चलाते हैं कार का हीटर तो सावधान! नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने
Advertisement
trendingNow12528615

सर्दियों में चलाते हैं कार का हीटर तो सावधान! नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Heater in Car: सर्दियों में अगर आप अपनी कार के अंदर हीटर चलाते हैं तो आपकी कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए नहीं तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं.

सर्दियों में चलाते हैं कार का हीटर तो सावधान! नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

Car Heater: सर्दियों में मौसम में करा के एयर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल खत्म हो जाता है और इससे काफी लोग हीटर का काम लेने लगते हैं. हालांकि सर्दियों के मौसम में कार का हीटर चलाना आपके लिए मुसीबत की वजह बन सकता है. 

आम बात है, लेकिन इसे सही तरीके से न चलाया जाए तो सेहत और कार दोनों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में:

1. केबिन में ऑक्सीजन लेवल पर असर

हीटर चलाने पर अगर कार के शीशे लंबे समय तक बंद रखे जाते हैं, तो केबिन में ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है, जिससे थकान, चक्कर आना, या सिरदर्द हो सकता है.

सावधानी:

समय-समय पर विंडो थोड़ी खोलें ताकि ताजी हवा आ सके.
कार को बंद जगह में खड़े होकर हीटर न चलाएं.

2. फ्यूल की खपत

कार का हीटर इंजन पर निर्भर करता है, इसलिए हीटर का लंबे समय तक उपयोग फ्यूल की खपत बढ़ा सकता है.

सावधानी:

हीटर का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करें.
इंजन बंद करके हीटर चलाने की आदत से बचें.

3. कार की बैटरी पर असर

अगर लंबे समय तक सिर्फ हीटर का इस्तेमाल किया जाए, तो बैटरी डिस्चार्ज होने का खतरा रहता है.

सावधानी:

बैटरी की स्थिति का ध्यान रखें.
हर बार इस्तेमाल के बाद हीटर को बंद करना न भूलें.

4. स्वास्थ्य जोखिम

हीटर से निकलने वाली गर्म हवा अगर ठीक से सर्कुलेट न हो, तो यह शुष्क त्वचा और सांस संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है.

सावधानी:

हीटर का तापमान मध्यम रखें.
कार के वेंट्स को सही तरीके से एडजस्ट करें.

5. कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव का खतरा

अगर एग्जॉस्ट सिस्टम या हीटर सिस्टम में कोई लीकेज हो, तो कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव हो सकता है, जो बेहद खतरनाक है.

सावधानी:

समय-समय पर कार की सर्विस करवाएं.
लीकेज की किसी भी संभावना को नजरअंदाज न करें.
हीटर का सही और सुरक्षित उपयोग न केवल आपकी ड्राइविंग को आरामदायक बनाता है, बल्कि आपकी सेहत और कार की लाइफ को भी सुरक्षित रखता है.

Trending news