Bike Servicing में खर्च होते हैं हजारों रुपये? इन पार्ट्स का खास रख-रखाव करके दूर होगी दिक्कत
Bike Care: अगर आप बाइक को हर रोज चलाते हैं तो इसका रख-रखाव भी उसी हिसाब से करवाना चाहिए. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि सही समय पर बाइक की सर्विसिंग करवाने के बावजूद भी जब अगली बार आप सर्विसिंग करवाते हैं तो इसमें कई पार्ट्स बदलने पड़ जाते हैं जिसमें काफी खर्च आता है.
Bike Care: जिन लोगों के पास बाइक है उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप बाइक को हर रोज चलाते हैं तो इसका रख-रखाव भी उसी हिसाब से करवाना चाहिए. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि सही समय पर बाइक की सर्विसिंग करवाने के बावजूद भी जब अगली बार आप सर्विसिंग करवाते हैं तो इसमें कई पार्ट्स बदलने पड़ जाते हैं जिसमें काफी खर्च आता है.
ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे क्या वजह है यह जाने बगैर आप हर बार इतने पैसे खर्च करते रहते हैं लेकिन, ऐसा होने के पीछे एक कारण यह है कि आप बाइक के कुछ जरूरी पार्ट्स कर रख-रखाव सही तरह से नहीं करते हैं. ऐसे में अन्य पार्ट्स भी खराब होने लगते हैं. आज हम आपको इस खबर में बाइक के उन पार्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें समय से बदलवा देना चाहिए और इनका रख रखाव भी अच्छे से करना चाहिए.
1. इंजन ऑयल: समय पर इंजन ऑयल बदलें (हर 3000-5000 किमी).
2. एयर फिल्टर: नियमित रूप से एयर फिल्टर साफ करें (हर 2000 किमी).
3. चेन और स्प्रोकेट: चेन को लुब्रिकेट करें और स्प्रोकेट को समय पर बदलें (हर 10,000-15,000 किमी).
4. ब्रेक पैड: ब्रेक पैड की स्थिति नियमित रूप से जांचें और बदलें (हर 10,000-15,000 किमी)।
5. टायर: टायरों में हवा का दबाव नियमित रूप से जांचें और टायरों को समय पर बदलें (हर 15,000-20,000 किमी).
6. बैटरी: बैटरी टर्मिनलों को साफ रखें और बैटरी को समय पर बदलें (हर 2-3 साल).
7. स्पार्क प्लग: स्पार्क प्लग को समय पर बदलें (हर 10,000-15,000 किमी).
8. एयर फिल्टर: एयर फिल्टर को समय पर बदलें (हर 2000 किमी).
9. फ्यूल फिल्टर: फ्यूल फिल्टर को समय पर बदलें (हर 10,000-15,000 किमी).
10. क्लच प्लेट्स: क्लच प्लेट्स को समय पर बदलें (हर 20,000-25,000 किमी).
इन पार्ट्स का रखरखाव करने से आप बाइक सर्विसिंग में खर्च होने वाले पैसे बचा सकते हैं.
यहां कुछ अतिरिक्त टिप्पणियां दी गई हैं:
बाइक को धूल, मिट्टी और पानी से बचाएं.
बाइक को नियमित रूप से धोएं और लुब्रिकेट करें.
बाइक को ओवरलोड न करें.
बाइक को तेज गति से न चलाएं.
बाइक को नियमित रूप से सर्विसिंग करवाएं.
यह जानकारी आपको बाइक सर्विसिंग में खर्च कम करने में मदद करेगी.