क्या आप Tyre देखकर उसकी टॉप स्पीड का पता लगा सकते हैं? इस नंबर में छिपा है बड़ा `राज`
Car Tyres: आपने अक्सर देखा होगा कि टायर्स की साइड वॉल पर कुछ नंबर्स (ऐसे- 225/50R 17 87V) लिखे हुए होते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह नम्बर क्यों लिखे गए होते हैं या इनका क्या मतलब होता है.
Tyre Specifications: आपने अक्सर देखा होगा कि टायर्स की साइड वॉल पर कुछ नंबर्स (ऐसे- 225/50R 17 87V) लिखे हुए होते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि यह नम्बर क्यों लिखे गए होते हैं या इनका क्या मतलब होता है. आप इन्हें टायर से जुड़ी विस्तृत जानकारी के छोटे कोड के रूप में देख सकते हैं. दरअसल, यह नंबर्स बताते हैं कि टायर कितना चौड़ा है, कितनी ऊंचा है, किस साइज के रिम पर फिट होगा, कितनी टॉप स्पीड के लिए बेहतर है और इसकी कितनी लोड कैपेसिटी है.
अब अगर आप किसी टायर को देखकर यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह कितनी टॉप स्पीड के लिए बेहतर है या फिर उसे कितनी मैक्सिमम टॉप स्पीड के लिहाज से बनाया गया है तो आपको टायर की साइड वॉल पर लिखे नंबर के आखिर वाले अल्फाबेट को देखना होगा. यहां अलग-अलग अल्फाबेट अलग-अलग टॉप स्पीड को दर्शाते हैं, जैसे- V लिखा है तो टायर 240kmph की टॉप स्पीड तक के लिए बना है या फिर Y लिखा है तो 300kmph की स्पीड तक के लिए बेहतर है. ऐसे में ही अन्य अल्फाबेट का अलग मतलब है.
टायर स्पीड इंडेक्स
F- 80 kmph
G- 90 kmph
J- 100 kmph
K- 110 kmph
L- 120 kmph
M- 130 kmph
N- 140 kmph
P- 150 kmph
Q- 160 kmph
R- 170 kmph
S- 180 kmph
T- 190 kmph
U- 200 kmph
H- 210 kmph
V- 240 kmph
W- 270 kmph
Y- 300 kmph
(Y)- 300+ kmph
टायर पर लिखे नंबर्स से जुड़ी अन्य बातें
पहले तीन अंक टायर की चौड़ाई को mm में दर्शाते हैं.
इसके बाद दो अंकों की संख्या टायर की साइड वॉल की ऊंचाई को टायर की चौड़ाई के प्रतिशत में दर्शाते हैं.
इसके बाद अंग्रेजी में लिखा अक्षर इसका कंस्ट्रक्शन टाइप बताता है.
इसके आगे लिखी संख्या रिम के साइज को बताती है.
फिर अगली संख्या लोड इंडेक्स की होती है.
आखिर का अक्षर स्पीड इंडेक्स को बताता है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स