Hyundai ने लॉन्च की टर्बो पेट्रोल इंजन वाली 7-सीटर SUV; लेकिन इस SUV के आगे है `बच्ची`!
Hyundai Alcazar: हुंडई ने अपनी थ्री-रो एसयूवी अल्कजार को अपडेटेड किया है, इसके साथ ही नई कीमतें भी जारी की गई हैं. 2023 Hyundai Alcazar की शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Updated Hyundai Alcazar: हुंडई ने अपनी थ्री-रो एसयूवी अल्कजार को अपडेटेड किया है, इसके साथ ही नई कीमतें भी जारी की गई हैं. 2023 Hyundai Alcazar की शुरुआती कीमत 16.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कंपनी की पहली एसयूवी है, जिसमें उसका नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. नई 2023 Hyundai Alcazar (पेट्रोल) तीन ट्रिम लेवल- प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में आती है. इसके छह वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 16.75 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये तक है. यह 6 और 7-सीटर, दोनों लेआउट में उपलब्ध है. बाजार में इसका मुकाबला MG Hector Plus और Mahindra XUV700 जैसी एसयूवी से है.
Mahindra XUV700 से कम पावरफुल इंजन
अब अगर यहां XUV700 से इसके टर्बो पेट्रोल इंजन की तुलना करें तो पता चलेगा कि इसकी पावर काफी कम है क्योंकि एक्सयूवी700 में बड़ा इंजन है. 2023 Hyundai Alcazar का 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 158bhp और 253Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन है. टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी ऑफर करती है, जो 113बीएचपी और 250एनएम जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी का ऑप्शन मिलता है. दोनों इंजन आरडीई-अनुपालन और ई-20 फ्यूल रेडी है.
XUV700 में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं और दोनों के ही मुकाबले अल्कजार के इंजन (पेट्रोल और डीजल) कम पावर जनरेट करते हैं. XUV700 का 2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन 200PS और 380Nm जनरेट करता है जबकि 2.2-लीटर डीजल इंजन 185PS और 450Nm जनरेट करता है. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे