Discount Offers On Hyundai Cars: जैसे-जैसे त्योहारी सीजन जोर पकड़ रहा है, कार निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों पर कई तरह की छूट और ऑफर पेश कर रही है. हुंडई भी इसमें शामिल है. यह अपनी कारों पर कई तरह के ऑफर्स पेश कर रही है, जिनमें कैश डिस्काउंट भी है. ऑफर्स अक्टूबर 2023 के लिए वैलिड हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai i20 N Line


हुंडई अपनी i20 N लाइन के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है और नई N-लाइन पर 10,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसे भारत में 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था.


Hyundai Grand i10 Nios


ग्रैंड आई10 निओस हुंडई की लोकप्रिय कार रही है. त्योहारी सीज़न के दौरान कार निर्माता इस हैचबैक पर 43,000 रुपये के ऑफर्स पेश कर रही है. ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू है. इसे वैकल्पिक सीएनजी वर्जन में भी बेचा जाता है.


Hyundai Aura


ऑरा को ग्रैंड आई10 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. यह एक कॉम्पैक्ट सेडान है. अक्टूबर 2023 में हुंडई इस सेडान पर 33,000 रुपये की ऑफर्स दे रही है. भारत में इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर और होंडा अमेज से है.


Hyundai Verna


हुंडई वरना लंबे समय से प्रोडक्शन में है. कार निर्माता ने हाल ही में भारत में इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू है. त्योहारी सीजन के दौरान हुंडई वरना पर 25,000 रुपये के ऑफर्स पेश किए जा रहे हैं. 


Hyundai Alcazar


यह क्रेटा से ऊपर की एसयूवी है. यह 7-सीटर एसयूवी 158bhp जनरेट करने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो किआ कैरेंस और किआ सेल्टोस में भी आता है. त्योहारी सीजन के दौरान हुंडई इसपर 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है.