Hyundai Santro Price list in india: दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई (hyundai) भारत में कार बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर है. हुंडई छोटी हैचबैक से लेकर बड़ी एसयूवी तक की बिक्री करती है, जिससे अलग-अलग प्राइस रेंज वाले ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके. आज हम आपको बताने वाले हैं हुईड की सबसे सस्ती कार के बारे में. भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार Hyundai Santro है. कंपनी इस गाड़ी का प्रोडक्शन तो बंद कर चुकी है, लेकिन यह अभी भी कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उलपब्ध है. यहां हम आपको बता रहे हैं इस गाड़ी के सभी वेरिएंट की कीमत 

 

Hyundai Santro की कीमत (सभी कीमतें एक्स-शोरूम)

 

Hyundai Santro Era Exe: ₹489,700

Hyundai Santro Magna: ₹536,200

Hyundai Santro Sportz: ₹572,700

Hyundai Santro Asta: ₹600,700

Hyundai Santro Sportz CNG: ₹641,600

 

Hyundai Santro के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 1998 में पहली बार पेश किया था और साल 2015 में इसे बंद कर दिया गया था. हालांकि कंपनी ने 2018 में इसके सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था, जिसे अब बंद कर दिया गया है. हुंडई ने सैंट्रो में 1.1-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (69PS/99Nm) दिया है. इंजन को 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड AMT ऑप्शनल के साथ जोड़ा गया है. इसमें CNG किट का भी विकल्प है, जिसके साथ गाड़ी का माइलेज 30KM प्रति KG तक पहुंच जाता है. 

 

इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका मुकाबला Maruti Suzuki Wagon R, Alto K10, Celerio, और Tata Tiago जैसी कारों के साथ रहता है. 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर