Creta, Seltos, Grand Vitara & Elevate Price Comparison: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे यह सेगमेंट पॉपुलर हो रहा है, वैसे-वैसे ही नई मॉडल इस सेगमेंट में देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में होंडा ने नई एलिवेट के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा. इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 16 लाख रुपये तक जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पिटिशन


बाजार में इसके सामने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हैराइडर, वीडब्ल्यू ताइगुन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टोर जैसे मॉडल हैं. इनमें क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा बाजार में सबसे ज्यादा पकड़ रखने वाली एसयूवी हैं. इनकी बिक्री अच्छी होती है. अब अगर क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा और एलिवेट की कीमतों पर नजर डालें तो यह लगभग बराबर ही हैं लेकिन थोड़ा अंतर जरूर है.


कीमतों में अंतर


होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक है. हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कीमत 10.87 लाख से 19.20 लाख रुपये तक है. किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है. मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) की कीमत 10.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. इन सभी में सबसे कम शुरुआती कीमत Grand Vitara की है.


टॉप-5 एसयूवी


इन चारों में अभी एलिवेट की बिक्री शुरू नहीं हुई है जबकि क्रेटा और ग्रैंड विटारा बीते अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी शामिल थीं. अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में Maruti Brezza (14,572 यूनिट्स), Tata Punch (14,523 यूनिट्स), Hyundai Creta (13,832 यूनिट्स), Maruti Fronx (12,164 यूनिट्स) और Maruti Grand Vitara (11,818 यूनिट्स) रही.