Hyundai Creta Converted to Camper Van: भारत में कार मोडिफिकेशन का एक अलग ही क्रेज है. लोग अपनी गाड़ी के एक्सटीरियर और पहियों को तो मॉडिफाई कराते ही हैं. जबकि कुछ लोग एक कदम आगे जाते हुए इसके इंटीरियर को भी पूरी तरह से बदल देते हैं. हाल ही में एक हुंडई क्रेटा एसयूवी का वीडियो सामने आया है, जिसमें इस कार की रियर सीट्स और बूट स्पेस को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है कि इसमें एक घर जैसी सुविधा देने की कोशिश की गई है. इसमें किचन से लेकर बेड तक, सब कुछ है देने की कोशिश की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भारत की पहली Hyundai Creta होनी चाहिए, जिसे स्टूडियो अपार्टमेंट में बदला गया है. क्रेटा देश की सबसे सफल एसयूवी कारों में से एक है. इसके बोल्ड लुक्स, और प्रीमियम फीचर्स ग्राहकों को खूब पसंद आते हैं. हालांकि कुछ लोग इससे संतुष्ट नजर नहीं आते. एक व्यक्ति ने अपनी क्रेटा को बदलकर Camper Van (कैंपर वैन) में मोडिफाई कर दिया. आप भी देखें वीडियो-


 


इस वीडियो को Ghumakkad bugz नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक कपल ने अपनी क्रेटा को घर में बदल दिया है. इसका इस्तेमाल वह अपनी कैंपिंग एडवेंचर्स पर सोने के लिए करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि कपल के दो छोटे बच्चे भी हैं जो उनके साथ कार में सोते हैं. 


क्या-क्या सुविधाएं हैं?
इस क्रेटा में खाना पकाने के लिए किचन की सुविधा है. इसके लिए गैस स्टोव दिया गया है, साथ ही 5 किलो का गैस सिलेंडर भी रखा जा सकता है.  शौचालय के लिए उन्होंने एक तंबू खरीदा है, जिसमें वह कपड़े भी बदल सकते हैं. इसमें सोने के लिए एक बिस्तर भी मिलता है. पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ इसमें आराम करते हैं. इसमें एक पानी का कंटेनर भी रखा हुआ है.