Latest SUVs: अगर आप अभी Hyundai Creta, Tata Harrier, MG Hector और Kia Seltos में से कोई भी एसयूवी खरीदने का विचार बना रहे हैं तो जरा रुककर यह खबर पढ़ लीजिए. दरअसल, इन सभी एसयूवी के जल्द ही नए मॉडल आने वाले हैं, जिनमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फीचर्स होंगे. ऐसे में अगर आप इनमें से किसी का भी मौजूदा मॉडल खरीदते हैं और बाद में जब नए मॉडल में ज्यादा फीचर्स देखेंगे तो आपको पछतावा हो सकता है. चलिए, आपको बताते हैं कि इनके नए अपडेटेड मॉडल में क्या-क्या फीचर्स मिल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MG HECTOR


एमजी मोटर इंडिया इसी साल दिसंबर के अंत तक हेक्टर फेसलिफ्ट को रोल आउट कर सकती है. नई एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट तकनीक और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 14-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसके साथ ही, नए ग्राफिक्स के साथ 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया डबल-लेयर्ड डैशबोर्ड मिलेगा. इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी ऑफर किया जा सकता है.


TATA HARRIER


नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है. यह ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ लाई जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह टाटा की भारत में पहली कार होगी, जिसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी तथा 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है.


HYUNDAI CRETA


हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को जनवरी 2023 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है और फिर इसी वित्तीय वर्ष के अंत तक इसकी बिक्री शुरू की जा सकती है. नई क्रेटा के डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही फीचर्स भी अपग्रेड किए जाएंगे. इसमें नई पैरामीट्रिक ग्रिल मिल सकती है. 2023 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी ऑफर किया जा सकता है.


KIA SELTOS


किआ सेल्टोस भारत में कंपनी का सबसे सफल प्रोडक्ट रही है. अब इसका फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है. 2023 किआ सेल्टोस को एडीएएस के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए कनेक्टेड कार फीचर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई सीट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा ऑफर किया जा सकता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर