Hyundai Grand i10 Nios & Aura Facelift: हुंडई अपनी नई Grand i10 Nios फेसलिफ्ट और नई Aura फेसलिफ्ट को 20 जनवरी 2023 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी पहले से ही इन कारों की बुकिंग ले रही है लेकिन अभी तक इनकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया था, जो 20 जनवरी को होना है. इनकी प्री-बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन मनी से की जा सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Grand i10 Nios और Aura फेसलिफ्ट का डिजाइन


डिजाइन की बात करें तो दोनों हुंडई कारें बड़ी ग्रिल और अपडेटेड फ्रंट के साथ आएंगी. इनमें एलईडी डीआरएल मिलेंगे. Grand i10 Nios फेसलिफ्ट में नए 15 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे, जो ऑरा के अलॉय व्हील से मिलते-जुलते होंगे. वहीं, दोनों के फीचर्स भी काफी हद तक समान है. इन दोनों कारों में अब छह एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स होंगे.


Grand i10 Nios और Aura फेसलिफ्ट का इंजन


नई ग्रैंड i10 Nios और ऑरा फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 82 bhp और 113 Nm आउटपुट जनरेट करेगा. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के साथ आएगा. इन्हें CNG के साथ लाया जाएगा. सीएनजी पर यह इंजन 68 बीएचपी और 95 एनएम जनरेट करेगा. सीएनजी वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा.


Grand i10 Nios और Aura फेसलिफ्ट की कीमत


2023 Hyundai Grand i10 Nios और फेसलिफ्टेड ऑरा की कीमतों का खुलासा 20 जनवरी को होगा. कोई भी इन कारों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकता है या 11,000 रुपये की टोकन राशि के साथ अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकता है. वह कारें मारुति सुजुकी स्विफ्ट, डिजायर, टाटा टियागो, टिगोर जैसी कारों को टक्कर देंगी.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं