Hyundai Car Offers In May 2022: ह्यून्दे इंडिया (Hyundai India) ने मई 2022 में अपनी सस्ती कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जिनमें सेंट्रो से लेकर ग्रैंड i10 निओस तक कारें शामिल हैं. कंपनी ने कारों के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल्स पर डिस्काउंट दिए हैं जो सिर्फ मई के महीने में ही ग्राहकों को मिलेंगे. ह्यून्दे ने ये डिस्काउंट स्कीम सेंट्रो (Santro), ग्रैंड i10 निओस (Grand i10 Nios) और ऑरा (Aura) सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए पेश किए हैं.


ह्यून्दे सेंट्रो पेट्रोल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ह्यून्दे ने अपनी सबसे सस्ती कार सेंट्रो के पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 28,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इन ऑफर्स में 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया है. बता दें कि ह्यून्दे सेंट्रो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.90 लाख रुपये है.


ह्यून्दे सेंट्रो सीएनजी


कंपनी ने सेंट्रो के सीएनजी मॉडल पर कुल 13,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इन ऑफर्स में 10,000 रुपये तक नकद डिस्काउंट और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं. इस कार के सीएनजी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है.


ह्यून्दे ग्रैंड i10 निओस पेट्रोल


ह्यून्दे ने ग्रैंड i10 निओस के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 23,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. इन ऑफर्स में 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया है. इस कार के 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.39 लाख रुपये है.


ह्यून्दे ग्रैंड i10 निओस सीएनजी


ह्यून्दे इंडिया ने ग्रैंड i10 निओस के सीएनजी वेरिएंट पर कुल 13,000 रुपये तक की छूटी दी है. इन ऑफर्स अंतर्गत 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट ऑफर्स आते हैं. कार के सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.17 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें : इस महीने खरीदने वाले हैं नई Mahindra SUV तो होगी जोरदार बचत, कंपनी ने दिए तगड़े ऑफर्स


ह्यून्दे ऑरा पेट्रोल           


ह्यून्दे ने अपनी किफायती सबकॉम्पैक्ट सेडान ऑरा के पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 28,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं. इन ऑफर्स में 15,000 रुपये तक नकद डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. ऑरा के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये है.


ह्यून्दे ऑरा टर्बो


ह्यून्दे इंडिया ने ऑरा के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 48,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं. इनमें 35,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.87 लाख रुपये है.


ह्यून्दे ऑरा सीएनजी


ह्यून्दे ऑरा के सीएनजी वेरिएंट पर कुल 13,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है जिनमें 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार के सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.88 लाख रुपये है.