इस स्पीड पर चलाएंगे Bike तो मिलेगा सबसे तगड़ा माइलेज! 90 % लोगों को नहीं होगी जानकारी
Advertisement
trendingNow12581204

इस स्पीड पर चलाएंगे Bike तो मिलेगा सबसे तगड़ा माइलेज! 90 % लोगों को नहीं होगी जानकारी

Bike Mileage Tips: अगर स्पीड सही ना हो तो बाइक माइलेज नहीं देती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाइक से अच्छा माइलेज निकालने के लिए किस स्पीड पर इसे चलाना चाहिए.  

इस स्पीड पर चलाएंगे Bike तो मिलेगा सबसे तगड़ा माइलेज! 90 % लोगों को नहीं होगी जानकारी

Bike Mileage Tips: कुछ लोगों को उनकी बाइक से मनचाहा माइलेज नहीं मिल पाता है, फिर चाहे बाइक 125 cc की ही क्यों ना हो, लेकिन ऐसा होता क्यों है, ये सवाल आपके मन में जरूर आता होगा. दरअसल बाइक की सही स्पीड भी अच्छे माइलेज के पीछे की एक बड़ी वजह है. अगर स्पीड सही ना हो तो बाइक माइलेज नहीं देती है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाइक से अच्छा माइलेज निकालने के लिए किस स्पीड पर इसे चलाना चाहिए.  

मैनुफैक्चरर की बताई गई स्पीड: हर बाइक के लिए एक निश्चित गति होती है जिस पर उसे सबसे अच्छा माइलेज मिलता है. यह गति बाइक के इंजन, गियरबॉक्स और अन्य एलिमेंट्स पर निर्भर करती है. आप अपनी बाइक के यूजर मैनुअल में यह जानकारी पा सकते हैं.

इकोनॉमी गियर: हर बाइक में एक इकोनॉमी गियर होता है, जिसे आमतौर पर उच्चतम गियर कहा जाता है. इस गियर में बाइक सबसे कम ईंधन खपत करती है.

स्टेबल स्पीड: अचानक गति बढ़ाना या घटाना, बार-बार ब्रेक लगाना, ये सभी कारक ईंधन की खपत बढ़ाते हैं। इसलिए, स्थिर गति से चलने से आपकी बाइक का माइलेज बढ़ सकता है।

एयर रेजिस्टेंस: जब आप बहुत तेज गति से बाइक चलाते हैं, तो वायु प्रतिरोध बढ़ जाता है, जिसके कारण इंजन को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है.

किस स्पीड पर चलाएं?

सामान्यतः, 40-60 किमी/घंटा की गति को सबसे इकोनॉमिक माना जाता है. लेकिन यह गति आपकी बाइक के मॉडल और सड़क की स्थिति पर भी निर्भर करती है.

Trending news