Kawasaki Ninja ZX-4R Launch: कावासाकी ने निंजा ZX-4R को 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है. यह स्पोर्ट्स बाइक पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) तौर पर भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी. इसे केवल एक ट्रिम में पेश किया गया है. यह ज्यादा पावरफुल Z900 से 71,000 रुपये सस्ती है. Kawasaki Ninja ZX-4R में 399cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन फोर इंजन है, जिसमें रैम एयर असिस्टेंस के साथ 14,500rpm पर 79bhp जनरेट कर सकता है. स्टैंडर्ड मोड में यह 77bhp देता है. टॉर्क की बात करें यह 13,000rpm पर 39Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में स्टैंडर्ड वर्जन उपलब्ध होगा


ध्यान देने वाली दिलचस्प बात यह है कि निंजा ZX-4R का पावर आउटपुट होंडा CBR650R के 86bhp के आसपास है लेकिन टॉर्क हाल ही में लॉन्च हुई KTM 390 Duke के बराबर है. गौरतलब है कि ग्लोबल लेवल पर निंजा ZX-4R तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, SE और ZX-4RR में उपलब्ध है. भारत में केवल स्टैंडर्ड वर्जन ही उपलब्ध कराया गया है.


निंजा ZX-4R का हार्डवेयर


निंजा ZX-4R को ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार किया गया है, जिसका डिज़ाइन कावासाकी की वर्ल्ड सुपरबाइक निंजा ZX-10RR रेसर, निंजा ZX-10R और निंजा ZX-6R से प्रेरित है. यह अपसाइड-डाउन फ्रंट फ़ोर्क्स और रियर मोनोशॉक से लैस है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए निंजा ZX-4R डुअल-चैनल ABS, ट्विन 290 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 220 मिमी डिस्क के साथ आती है.


यह 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आती है. इसमें आगे 120/70ZR17 और पीछे 160/60 ZR17 टायर है. कावासाकी के मुताबिक, निंजा ZX-4R का ग्राउंड क्लीयरेंस 135mm और सैडल ऊंचाई 800mm है. निंजा ZX-4R में 4.3-इंच डिजिटल TFT कलर कंसोल के साथ दो डिस्प्ले मोड- नॉर्मल और सर्किट है.


निंजा ZX-4R के मोड्स


इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है. निंजा ZX-4R चार राइड मोड- स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर (कस्टमाइज़) के साथ आती है. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑल-एलईडी लाइट्स हैं.