Kia Carens Price & Features: मारुति सुजुकी अर्टिगा बहुत पॉपुलर एमपीवी है और अच्छे वॉल्यूम में बिकती है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है लेकिन अब एमपीवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. बाजार में इसे किआ कैरेंस टक्कर देती है. यह अर्टिगा के मुकाबले ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन के तौर पर उभरी है क्योंकि यह उससे ज्यादा फीचर लोडेड है और ज्यादा इंजन ऑप्शन के साथ आती है. हालांकि, यह अर्टिगा से महंगी है और उसके मुकाबले कम बिकती है. खैर, चलिए कैरेंस की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ कैरेंस के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स
-- 10.25-इंच टचस्क्रीन 
-- वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले 
-- वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर
-- फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर
-- ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट
-- पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
-- क्रूज कंट्रोले
-- कनेक्टेड कार टेक 
-- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
-- ऑटोमैटिक एसी
-- बोस साउंड सिस्टम
-- पेन सनरूफ
-- 64 एंबिएंट लाइटिंग
-- एयर प्यूरिफायर 
-- दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स
-- तीनों रो में डेडिकेटेड एसी वेंट्स 
-- 6 एयरबैग
-- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 
-- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम


स्पेसिफिकेशन
किआ कैरेंस में तीन इंजन- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल का ऑप्शन है, जो क्रंमश: 160पीएस/253एनएम, 115पीएस/242एनएम और 116पीएस/250एनएम  आउटपुट देता है. कार में तीन ड्राइव मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं. यह 6iMT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी है. हालांकि, इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है, जो अर्टिगा में मिलता है.


कीमत
अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू है और 13.08 लाख रुपये तक है, जो किआ कैरेंस से काफी कम है. कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू है और 18.95 लाख रुपये तक है. यानी, अर्टिगा के मुकाबले कैरेंस काफी महंगी है. इनकी शुरुआती कीमत में लगभग 1.8 लाख रुपये का अंतर है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स