Kia EV6 Launch: इस तारीख को लॉन्च होगी किआ की पहली धांसू इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी इतना
Kia EV6 Price: Kia की इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर यह 528 किलोमीटर तक चलेगी. यानी सिंगल चार्ज पर ये कार दिल्ली से लखनऊ पहुंच जाएगी. 77.4kWh की बैटरी से लैस ये कार रीयल व्हील ड्राइव पर 229 bhp की मैक्स पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी.
Kia EV6 Specifications: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है. करीब-करीब हर कंपनी अब अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में ला रही हैं. Sonet और Seltos जैसी गाड़ियों से मार्केट में धूम मचाने के बाद अब Kia India 2 जून को पहली इलेक्ट्रिक कार Kia Ev6 लॉन्च करने जा रही है. आइए आपको बताते हैं इस बारे में.
एक बार चार्ज करो 528 किलोमीटर चलो
Kia की इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर यह 528 किलोमीटर तक चलेगी. यानी सिंगल चार्ज पर ये कार दिल्ली से लखनऊ पहुंच जाएगी. 77.4kWh की बैटरी से लैस ये कार रीयल व्हील ड्राइव पर 229 bhp की मैक्स पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी.
बुकिंग भी हो गई शुरू
EV6 Kia की पहली फुल इलेक्ट्रिक कार है. इसकी बुकिंग पिछले महीने से शुरू हो चुकी है. रफ्तार के मामले में भी ये कार किसी से कम नहीं है. 0 से 100 की स्पीड महज 5.2 सेकंड में पकड़ सकती है.
शानदार फीचर्स से लैस है कार
इस कार का डिजाइन स्पोर्टी है. ये कार 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में एलईडी हैडलैंप, कनेक्टिंग टेललाइट और स्लीक ग्रिल का डिजाइन मिलेगा. साथ ही वेंलिलेटेड सीट भी होंगी.
मिलेगी 12.3 इंच की दो स्क्रीन
Kia ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में म्यूजिक के शौकीनों का पूरा ध्यान रखा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध इस कार के मॉडल में 12.3 इंच की दो स्क्रीन हैं. एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरी इंट्रूमेंट क्लस्टर के काम आती है. साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर ही कई फंक्शन काम करने के लिए मिलते हैं.
कीमत क्या होगी?
Kia EV6 भारत में अभी कंप्लीट बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर आएगी. यानी इस पर 100 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 60-65 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Time Machine: गुजरा वक्त लौटकर आएगा.. अपनी कहानी खुद बताएगा!
लाइव टीवी