Kia Seltos Facelift Features: किआ इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) को पेश कर दिया है. इसकी प्री-बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी और उसके बाद ही कीमतों का ऐलान किया जाएगा. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को तो बदला ही है, साथ ही कई नए फीचर्स को भी इसमें जोड़ा है. इसमें सबसे बड़ा अपग्रेड ADAS लेवल 2 का दिया जाना है. यहां हम 5 तस्वीरों के जरिए इस कार के लुक और फीचर्स की डिटेल आपको देने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें रिडिजाइन किए गए स्वीपिंग एलईडी लाइट गाइड और LED डीआरएल दिए गए हैं. नए LED हेडलैंप, आइस क्यूब एलईडी फॉग लैंप और LED टर्न इंडीकेटर मिलते हैं.



नई किआ सेल्टोस का रिडिजाइन किया हुआ बंपर, नई स्किड प्‍लेट और स्‍पोर्टी लुकिंग टाइगर नोज ग्रिल काफी रोमांचक है. पीछे रिडिज़ाइन किए गए टेलगेट और नए स्टार मैप LED कनेक्टेड टेललैंप्स मिलते हैं. इसमें नए 17-इंच अलॉय व्‍हील्‍स और सेगमेंट में पहले 18-इंच क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्‍हील दिए गए हैं. 



इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और नया डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर सफर को और भी हसीन बना देता है. इसमें डुअल स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है. सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मुकाबले नई सेल्टोस में 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन सिस्टम और 10.25 इंच का LCD ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. इसके अलावा मौजूदा सेगमेंट के फीचर्स में 8.0 इंच हेडअप डिस्प्ले, 8-वे पावर ड्राइवर सीट के साथ वेंटिलेटेड सीटें, 8 स्पीकर वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरस और बैक्टीरिया से सुरक्षा के लिए स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं. 



इसमें तीन इंजन ऑप्शन- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल, और बिलकुल नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल मिलता है. टर्बो पेट्रोल इंजन 160ps/253Nm आउटपुट के साथ सेगमेंट में सबसे पावरफुल है. इसमें 5 ट्रांसमिशन ऑप्‍शन जैसे MT, iMT , IVT, 6AT, और 7DCT दिए गए हैं. नई सेल्टोस 18 वेरिएंट में उपलब्ध है.



इसमें 32 सेफ्टी फीचर्स और सबसे आधुनिक लेवल 2 ADAS दिया गया है. ADAS के साथ तीन रडार (1 फ्रंट और 2 कॉर्नर रियर) और एक फ्रंट कैमरा हैं. सेल्टोस में लगा ADAS सिस्टम 17 एडवांस्ड एडेप्टिव फीचर्स के साथ सेगमेंट में बेस्‍ट है. इसमें कंपनी ने 15 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी पैक दिए हैं. सभी वेरिएंट के लिए स्‍टैंडर्ड 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीट बेल्ट शामिल हैं. इसके 11 एक्टिव सेफ्टी फीचर्स में ABS (एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम), BAS (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल), और VSM (व्‍हीकल स्‍टेबिलिटी मैनेजमेंट) शामिल हैं.