Kia Seltos Price Hike: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता किआ ने हाल ही में अपनी मिड साइज एसयूवी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक रखी गई थी. हालांकि, अब कंपनी ने चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि कंपनी इसके दो नए वेरिएंट लाई है, जिससे प्राइसिंग में बदलाव हुआ है. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसका एंट्री-लेवल एचटीई मैनुअल वेरिएंट अभी भी पहले के बराबर कीमत (10.90 लाख रुपये) पर उपलब्ध है जबकि फिल्ली लोडेड एक्स-लाइन ऑटोमैटिक ट्रिम अब 20.30 लाख रुपये में उपलब्ध है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किआ सेल्टोस के बारे में


नई Kia Seltos में दो महत्वपूर्ण फीचर जोड़े गए हैं, पैनोरमिक सनरूफ और उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) तकनीक. ADAS सूट में 17 फीचर्स मिलते हैं, जिनमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट और बहुत कुछ शामिल है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये फीचर्स टॉप ट्रिम्स में उपलब्ध हैं. 


एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सभी यात्रियों के लिए तीन-प्वाइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें 360-डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है.


नई किआ सेल्टोस में एक नया 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 160bhp और 253Nm जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लिया जा सकता है. इसके अलावा, एसयूवी के पहले से उपलब्ध इंजन विकल्पों को बरकरार रखा गया है, जिसमें 1.5L पेट्रोल इंजन (115bhp) और 1.5L टर्बो डीजल इंजन (116bhp) शामिल है. पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है जबकि डीजल इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है.