Kia Sonet का स्पेशल एडिशन लॉन्च, 11.85 लाख रुपये से कीमत शुरू
Kia Sonet Aurochs Edition: किआ इंडिया ने सॉनेट का नया एडिशन- Kia Sonet Aurochs Edition पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके Aurochs Edition की कीमत 13.45 लाख रुपये तक जाती है.
Kia Sonet Aurochs Edition Details: किआ इंडिया ने सॉनेट का नया एडिशन- Kia Sonet Aurochs Edition पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके Aurochs Edition की कीमत 13.45 लाख रुपये तक जाती है. यह स्पेशल एडिशन एक्स-लाइन के नीचे रहने वाला है और यह एचटीएक्स ट्रिम पर बेस्ड है. इसमें कई कॉस्मेटिक डिजाइन अपग्रेड देखने को मिलते हैं. इसे 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ कुल 4 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके पेट्रोल इंजन के साथ iMT और DCT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है जबकि डीजल इंजन के साथ iMT और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है.
Kia Sonet Aurochs Edition की कीमतें
Sonet Aurochs Edition 1.0 Petrol iMT- 11.85 लाख रुपये
Sonet Aurochs Edition 1.0 Petrol DCT- 12.39 लाख रुपये
Sonet Aurochs Edition 1.5 Diesel iMT- 12.65 लाख रुपये
Sonet Aurochs Edition 1.5 Diesel AT- 13.45 लाख रुपये
इसके Aurochs Edition को 4 कलर ऑप्शन- ग्रेविटी ग्रे, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल में लाया गया है. स्टाइलिंग की बात करें तो Sonet Aurochs Edition में कई नए डिजाइन एलिमेंट्स हैं जो इसे स्पोर्टी अपील देते हैं. इसमें नई फ्रंट स्किड प्लेट, टाइगर नोज ग्रिल पर टेंजेरीन एक्सेंट और टेंजेरीन सेंटर व्हील कैप्स मिलती हैं. इसके अलावा, ऑरोच्स एडिशन एंब्लेम, ऑरोच्स साइड स्किड प्लेट्स और रियर स्किड प्लेट भी मिलती है. SUV में 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED हेडलैम्प्स और LED टेल-लाइट्स भी हैं.
इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पुश-बटन स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स