Nexon, Venue, XUV300 और Brezza की `दुश्मन` इस कार ने दो साल में कर दिया कमाल!
Kia Sonet: किआ के अनुसार, 25% खरीदार सोनेट के आईएमटी से लैस वेरिएंट को प्राथमिकता देते हैं. कंपनी ने इसे सितंबर 2020 में लॉन्च किया था.
Kia Sonet Surpasses 1.5 Lakh Sales Milestone: बीते कुछ समय में देश के भीतर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ा है. कार निर्माता कंपनियों का ध्यान में भी इस सेगमेंट पर काफी ज्यादा है. हुंडई ने हाल ही में अपनी वैन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है, इसके अलावा अब 30 जून को मारुति सुजुकी भी अपनी ब्रेजा का अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने वाली है.
हालांकि, इस मामले में किआ इनसे आगे रही, उसने इनसे पहले ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को अपेडट कर उसका नया मॉडल बाजार में पेश किया दिया था. अब कंपनी इसकी 1.5 लाख यूनिट बेचने की जश्न मना रही है. किआ इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है कि उसने बीते दो साल में सोनेट की 1.5 लाख यूनिट बेची हैं.
यह भी पढ़ें- DL से मिला छुटकारा! जहां मर्जी घुमाएं गाड़ी, कभी नहीं कटेगा चालान!
किआ की कुल बिक्री में 32% से अधिक का योगदान सोनेट का ही है. बता दें कि कंपनी ने इसे सितंबर 2020 में लॉन्च किया था. कंपनी के अनुसार, 25% खरीदार सोनेट के आईएमटी से लैस वेरिएंट को प्राथमिकता देते हैं. किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "हमें खुशी है कि सॉनेट ने किआ इंडिया परिवार में 1.5 लाख ग्राहक जोड़े हैं."
उन्होंने कहा, "आज का विकसित शहरी भारतीय ग्राहक गतिशील, तकनीक-प्रेमी और बोल्ड है, और हम एक ऐसा उत्पाद विकसित करने पर अविश्वसनीय रूप से गर्व हैं, जो उनके लिए सही साथी साबित हुआ है." उन्होंने कहा, "इस साल अप्रैल में, हमने सॉनेट के निचले वेरिएंट में भी मानक के रूप में 4 एयरबैग जोड़े, जिससे कार और ज्यादा सुरक्षित हो जाती है."
यह भी पढ़ें- पहनते ही बर्फ जैसी ठंडी हो जाएगी जैकेट, बाइक चलाते वक्त लगेगा जैसा AC चल रही हो!
बता दें कि किआ सोनेट का बाजार में Nexon, Venue, XUV300 और Brezza जैसी कारों से मुकाबला होता है. यह सभी एक सेगमेंट की कारें हैं और कंपनियां लगातार अपनी कारों को अपडेट कर रही हैं. टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी बाजार में उपलब्ध हैं.
लाइव टीवी