Auto News: ये हैं इतने रुपये में 70kmpl से ज्यादा का माइलेज देने वाली बाइक्स

Auto Updates 2022: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा गुजर रहा है. भारत में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से बड़ी होती जा रही है. नए प्रोडक्ट आ रहे हैं. घरेलू और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऑटो सेक्टर से जुड़ी लाइव अपडेट्स लेकर आए हैं.

Latest Tech Updates 2022: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए अच्छा गुजर रहा है. भारत में ऑटो इंडस्ट्री तेजी से बड़ी होती जा रही है. नए प्रोडक्ट आ रहे हैं. घरेलू और विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगी हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऑटो सेक्टर से जुड़ी लाइव अपडेट्स लेकर आए हैं.  Zee News Hindi के इस Live Blog में आप ऑटो सेक्टर से जुड़ी तमाम खबरें रियल टाइम अपडेट के साथ जानेंगे...

नवीनतम अद्यतन

  • Bajaj Platina Vs TVS Sport: ये हैं 70000 रुपये से कम में 70kmpl से ज्यादा का माइलेज देने वाली बाइक्स, जानें दोनों में कौन है बेस्ट

    बजाज प्लेटिना 110 में 115.45 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन आता है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम दिया जाता है. इंजन 6.33 kW@7000 rpm और 9.81 Nm@5000 rpm आउटपुट देता है. इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन दिया जाता है. यह 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है और 6.1kW@7350rpm पावर तथा 8.7nm@4500rpm टॉर्क जनरेट करता है.

  • TVS ने चुपके से लॉन्च की ये धांसू बाइक, स्पोर्ट्स मोड में हवा से करती है बात, कीमत बहुत कम

    टीवीएस देश में शानदार बाइक डिजाइन और परफोर्मेंश के लिए जानी जाती है. यह लगातार टेक्नोलॉजी को अपडेट करती रहती है और साथ ही बाइक्स के अपडेट मॉडल लॉन्च करती रहती है. अब टीवीएस ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक TVS Apache 160 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, इस बाइक की परफोर्मेंश को और भी बेहतर किया गया है. 

  • Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देने भारत आ रही ये धांसू बाइक! कीमत हो सकती है सिर्फ इतनी

    पहली बार दिसंबर 2021 में अनवील की गई बीएसए गोल्ड स्टार 650 रेट्रो-स्टाइल मोटरसाइकिल यूके और यूरोपीय बाजारों में पहले से ही बेची जा रही है. अब, कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे 2023 से दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा. इसके मार्च 2023 के आसपास भारत में आने की संभावना है. यूके में मॉडल की कीमत £6500 (लगभग 6.23 लाख रुपये) है. हालांकि, स्थानीय उत्पादन होने पर भारत में इसकी कीमत लगभग 2.9 लाख रुपये रखी जा सकती है. यहां इसका मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 और Kawasaki Z650RS जैसी बाइक्स से होगा.

  • Upcoming Affordable Electric Cars: लॉन्च होने वाली हैं ये 3 धांसू सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, 300Km तक की मिलेगी रेंज

    टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर विभिन्न सेगमेंट, बॉडी स्टाइल और अफोर्डेबिलिटी लेवर के आधार पर 10 नई ईवी पेश करने का ऐलान किया है. भारत और ब्राजील सहित बढ़ते बाजारों के लिए Citroen अपनी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार तैयार करने में लगी है. कंपनी C3 हैचबैक पर आधारित ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. MG मोटर इंडिया ने अपनी नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार का टेस्ट शुरू कर दिया है, जिसके 2023 की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह Wuling Air EV पर बेस्ड होगी.

  • New Bike Launch: इस कंपनी ने एक साथ लॉन्च कर दीं ये दो बाइक्स, दिल छू लेगा इनका डिजाइन

    V302C अर्बन क्रूजर मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के बाद Keeway इंडिया ने अब भारतीय बाजार में दो नई 300cc स्पोर्टी बाइक- Keeway 300 N नेकेड और K300 R फुल्ली फेयर्ड को लॉन्च किया है. Keeway K300 N की कीमत 2.65 लाख रुपये से 2.85 लाख रुपये तक है जबकि Keeway K300 R की कीमत 2.99 लाख रुपये से 3.20 लाख रुपये के बीच है. Keeway K300 N नेकेड मोटरसाइकिल को काफी अग्रेसिव स्टाइल दिया गया है. दूसरी ओर, K300 R एक फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल है और इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार्स हैं. 

  • Anand Mahindra Tweet: नई SUV खरीदकर बोला पिता- चेहरे पर बेटी की खुशी तो देखो, आनंद महिंद्रा ने कही दिल को छू लेने वाली बात

    ट्वीट में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने महिंद्रा कंपनी की SUV XUV7OO AX7L खरीदी है. @srikanth9006 नाम के ट्विटर हैंडल से दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. एक तस्वीर में गाड़ी है और दूसरी तस्वीर में शख्स की बेटी नजर आ रही है. इस तस्वीर के साथ शख्स ने लिखा है- मैंने मेहनत से कार खरीदी है. मेरी बेटी बहुत खुश है. इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, आप अपनी बेटी से कहो कि उसने मेरा दिन बना दिया है. 

  • Top 10 Two Wheelers: Activa से भी ज्यादा बिकी ये धांसू सस्ती बाइक, इन 10 स्कूटर और मोटरसाइकिलों का रहा जलवा

    दोपहिया वाहनों की बिक्री को देखें तो अगस्त महीने में Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी है. इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रही है, अगस्त 2022 में इसकी कुल 2,21,143 यूनिट बिकी हैं. होंडा की सीबी शाइन मोटरसाइकिल तीसरे नंबर पर रही है. हालांकि, बिक्री में 7.53 प्रतिशत की गिरावट आई है. होंडा की सीबी शाइन मोटरसाइकिल तीसरे नंबर पर रही है.  चौथे नंबर पर बजाज प्लेटिना है, इसकी बिक्री कुल 99,987 यूनिट बिकी हैं. पांचवें नंबर पर बजाज पल्सर रही है. छठे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही, सातवें नंबर पर TVS Jupiter रहा, जिसकी अगस्त 2022 में 70,075 यूनिट बिकी. आठवें नंबर पर TVS Apache है, इनके बाद 9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: Suzuki Access (40,375 यूनिट) और TVS XL (36,489 यूनिट) रहे हैं.

  • Electric Car: इंतजार खत्म, इस तारीख को पेश होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! इतनी मिलेगी रेंज

    टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऐलान किया है कि भारतीय बाजार के लिए कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV होगी. अब, घरेलू वाहन निर्माता ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ऑल-न्यू टाटा टियागो ईवी 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. लॉन्च होने के बाद यह देश में बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. दरअसल, टाटा टियागो कंपनी की एंट्री लेवल ICE हैचबैक है और ऐसा ही इसका इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link