Cricket News: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत के मैच वहां नहीं खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के मैच किसी दूसरी जगह पर होंगे. महिला क्रिकेट के मैच भी बाहर होंगे. यह स्थिति 2027 तक लागू रहेगी.
Trending Photos
Cricket News: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऐलान किया कि भारत 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा. वहीं पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा. यह समझौता 2028 में पाकिस्तान में होने वाले महिला टी20 विश्व कप पर भी लागू होगा. हालांकि अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने की संभावना है.
2027 तक भारत-पाक बाहर खेलेंगे
ICC के मुताबिक "ICC बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान ICC टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान की तरफ से प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे." यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी. भारत ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें: BCCI के इस फैसले से पाकिस्तान की अकड़ पड़ी ढीली, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर हाल में आना होगा भारत!
2008 के बाद नहीं खेला पाकिस्तान में मैच
भारतीय खिलाड़ियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है, जिसमें 150 लोग मारे गए थे. दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टूर्नामेंट 2012 में हुआ था. पाकिस्तान की यात्रा के लिए भी भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है जो अपने फैसले पर अडिग है. ICC ने कहा, "ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का प्रोग्राम जल्द ही घोषित किया जाएगा." यह फैसला अपेक्षा के अनुरूप था क्योंकि खेल की संचालन संस्था ने अध्यक्ष ग्रेग बार्कले के नेतृत्व के दौरान इस विवादास्पद मामले पर लंबे समय तक चुप्पी बनाए रखी थी. जय शाह ने उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद एक दिसंबर को कार्यभार संभाला.
जल्द लेना था फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB), भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और प्रसारकों सहित सभी हितधारकों के पास 50 ओवर के टूर्नामेंट के आयोजन के लिए वक्त कम होता जा रहा था जिससे इस पर फैसला करना जरूरी था. पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में ब्रिटेन में खेला गया था. BCCI का रुख हमेशा ही साफ रहा है, लेकिन PCB के तटस्थ स्थानों की 'एकतरफा' व्यवस्था को इजाजत देने से इनकार करने की वजह से मामला लंबा खिंच गया.