Mahindra ने कर डाली ताबड़तोड़ कारों की बिक्री, इस मामले में Tata-Maruti को पछाड़ा
Car Sales June 2023: महिंद्रा के लिए जून महीना शानदार रहा है. कंपनी ने कारों की ताबड़तोड़ बिक्री तो की ही है, साथ ही ग्रोथ के मामले में मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों को पछाड़ भी दिया.
Mahindra Best Selling Car: देश की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra) ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. महिंद्रा के लिए जून महीना शानदार रहा है. कंपनी ने कारों की ताबड़तोड़ बिक्री तो की ही है, साथ ही ग्रोथ के मामले में मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों को पछाड़ भी दिया. भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनियों में से एक, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम लिमिटेड) ने सोमवार को घोषणा की कि जून 2023 में उसकी कुल ऑटो बिक्री 62,429 वाहन रही. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में, महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 32,585 वाहन और निर्यात सहित कुल 33,986 वाहन बेचे.
कंपनी ने कहा कि एयरबैग ईसीयू जैसे कुछ पार्ट्स पर सेमीकंडक्टर सप्लाई की समस्या इस महीने भी जारी रहीं. महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष विजय नाकरा के अनुसार, “एसयूवी पोर्टफोलियो की मजबूत डिमांड के साथ, हमने जून में 32,585 यूनिट्स की घरेलू बिक्री के साथ 22% की ग्रोथ दर्ज की है.
Maruti और Hyundai की सेल
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की पिछले महीने यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 1,33,027 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,22,685 यूनिट्स थी. जबकि हुंडई ने कहा, “घरेलू बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत वृद्धि के साथ 50,001 यूनिट्स हुई थी, जो मई, 2022 में 49,001 यूनिट्स थी.”
इसी तरह टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री जून में सालाना आधार पर एक प्रतिशत वृद्धि के साथ 80,383 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने जून, 2022 में 79,606 वाहनों की बिक्री की थी.