Mahindra की बेस्ट सेलिंग SUV सिर्फ 2.2 लाख में लाएं घर! भूल जाएंगे Scorpio भी
Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो को इसके किफायती दाम और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता है. खास बात है कि इसमें एक साथ 7 लोग सफर कर सकते हैं. महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है
Mahindra Best Selling Car: महिंद्रा देश की चौथी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. Mahindra की एसयूवी को गांव से लेकर शहरों तक खूब पसंद किया जाता है. क्या आपको पता है कि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली है SUV महिंद्रा बोलेरो है. Mahindra Bolero को इसके किफायती दाम और दमदार परफॉर्मेंस के लिए पसंद किया जाता है. खास बात है कि इसमें एक साथ 7 लोग सफर कर सकते हैं. महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75PS की पावर और 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे महिंद्रा बोलेरो को सिर्फ 2.2 लाख रुपए में घर ला सकते हैं.
Mahindra Bolero Price
महिंद्रा ने हाल ही में बोलेरो की कीमतों में 31,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. Mahindra Bolero की कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. ग्राहक इसे तीन वेरिएंट: B4, B6 और B6(O) में खरीद सकते हैं. एसयूवी में अधिकतम सात लोग बैठ सकते हैं. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 2.2 रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं.
Mahindra Bolero EMI Calculator
अगर आप कार का बेस वेरिएंट (B4) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 11.14 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है.
उदाहरण के लिए हम 2.2 लाख रुपये (20%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 18,881 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (8.92 लाख रुपये) के लिए आप 2.40 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे