Tata, Mahindra और Hyundai की कारों पर मजेदार डिस्काउंट ऑफर्स, सस्ते में घर ले जाएं गाड़ी
Car Offers: आई20 पर कैश डिस्काउंट- 10,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये का है. ऐसे कुल ऑफर्स 20,000 रुपये तक के हैं, जो वेरिएंट्स पर निर्भर करते हैं. वहीं, कोना इलेक्ट्रिक पर सिर्फ कैश डिस्काउंट है. इस पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है.
Offer On Cars: अगर आप कोई नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और आपके मन में टाटा, महिंद्रा या हुंडई की कार चल रही है, तो आपको बता दें कि यह कंपनियां अपनी कारों पर फिलहाल डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इनकी कारों पर एक लाख रुपये तक के ऑफर हैं.
हुंडई की कारों पर ऑफर्स
आई20 पर कैश डिस्काउंट- 10,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये का है. ऐसे कुल ऑफर्स 20,000 रुपये तक के हैं, जो वेरिएंट्स पर निर्भर करते हैं. वहीं, कोना इलेक्ट्रिक पर सिर्फ कैश डिस्काउंट है. इस पर 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट है.
सेंट्रो पर कैश डिस्काउंट- 15,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये का है. ऐसे कुल ऑफर्स 28,000 रुपये तक के हैं. हालांकि, यह वेरिएंट्स पर निर्भर करते हैं.
ग्रैंड आई10 निओस पर कैश डिस्काउंट- 35,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये का है. ऐसे कुल ऑफर्स 48,000 रुपये तक हैं, जो वेरिएंट्स पर निर्भर करते हैं.
ऑरा पर कैश डिस्काउंट- 25,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 3,000 रुपये का है. ऐसे कुल ऑफर्स 38,000 रुपये तक के हैं. यह भी वेरिएंट्स पर निर्भर करते हैं.
टाटा की कारों पर ऑफर्स
टाटा टियागो पर कुल 30,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसमें कंज्यूमर स्कीम- 20,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट- 10,000 रुपये शामिल है. वहीं, Tata Tigor पर 35,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं, जिसमें कंज्यूमर स्कीम- 20,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट- 15,000 रुपये शामिल है. ऑफर वेरिएंट्स पर निर्भर करते हैं.
टाटा हैरियर पर 60,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसके काजीरंगा और जेट एडिशन पर कंज्यूमर स्कीम- 30,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट- 30,000 रुपये है जबकि बाकी पर कंज्यूमर स्कीम- 20,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट- 30,000 रुपये है.
टाटा सफारी पर भी 60,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसके भी काजीरंगा और जेट एडिशन पर कंज्यूमर स्कीम- 30,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट- 30,000 रुपये है. वहीं, बाकी पर कंज्यूमर स्कीम- 20,000 रुपये और एक्सचेंज डिस्काउंट- 30,000 रुपये ही है.
महिंद्रा की कारों पर ऑफर्स
Mahindra XUV300 पर 68,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 29,000 रुपये और डीजल वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. इसके साथ 10,000 रुपये की एक्सेसरीज भी दी जा रही है. इसे साथ ही, 25,000 रुपये के एक्सचेंज लाभ और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी है.
Mahindra Marazzo पर 40,200 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इसपर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट है. इसके अलावा कंपनी इस एमपीवी पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,200 रुपये का कॉरपोरेट बोनस भी दे रही है.
वहीं, बोलेरो पर 28,000 रुपये के ऑफर्स हैं, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट, 6,500 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, कंपनी बोलेरो के साथ 8,500 रुपये की एक्सेसरीज भी दे रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर