Thar नहीं, Mahindra की इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड; 2.8 लाख ऑर्डर पेंडिंग
Mahindra Best Selling SUV: कंपनी की Thar, Bolero और XUV700 काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. हालांकि अगर आंकड़ों को देखें तो महिंद्रा के ग्राहक सबसे ज्यादा इंतजार किसी और ही कार का कर रहे हैं.
Mahindra Pending Order: देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों को ग्राहकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. कंपनी कार बिक्री के मामले में देश में चौथे पायदान पर है. कंपनी की Thar, Bolero और XUV700 काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. हालांकि अगर आंकड़ों को देखें तो महिंद्रा के ग्राहक सबसे ज्यादा इंतजार किसी और ही कार का कर रहे हैं. यह कार Mahindra Scorpio है, जिसपर सबसे ज्यादा पेंडिंग ऑर्डर है.
महिंद्रा के पास फिलहाल 2.81 लाख से अधिक ऑर्डर मौजूद हैं. इसमें सबसे ज्यादा 1.17 लाख पेंडिंग ऑर्डर सिर्फ Mahindra Scorpio पर हैं. उनकी स्कॉर्पियो लाइनअप में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन शामिल हैं. ये मॉडल मासिक 14,000 यूनिट की अन्तराल से प्रोडक्शन हो रहे हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक पर वेटिंग पीरियड करीब 7 महीने तक और स्कॉर्पियो एन पर वेटिंग पीरियड करीब 17 महीने तक है.
इसी तरह महिंद्रा XUV700 पर 78 हजार पेंडिंग ऑर्डर है. XUV700 की विशेष बात यह है कि उसके वेटिंग पीरियड का समय अधिक होने के बावजूद उसकी डिमांड कम नहीं हुई है. महिंद्रा हर महीने इस एसयूवी की 8 हजार यूनिट्स तैयार कर रही है. एक्सयूवी 700 की विरोधी टाटा सफारी भी हर महीने 8,000 बुकिंग्स के करीब है. फिलहाल इसका वेटिंग पीरियड करीब 13 महीने का चल रहा है.
इसके अलावा महिंद्रा की सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट में से एक थार पर 68,000 से अधिक ऑर्डर पंडिंग हैं. थार के लिए हर महीने 10,000 नए ऑर्डर आ रहे हैं. थार 2WD और 4WD के लिए वेटिंग पीरियड 15 महीने तक है. बोलेरो और बोलेरो नियो के लगभग 8,400 ऑर्डर पंडिंग हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 1 लाख से अधिक SUV की डिलीवरी की है और उसके ग्राहकों को तेजी से डिलीवरी देने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.