Scorpio-N खरीदने की प्लानिंग? इस सस्ते वेरिएंट में मिलते हैं सबसे धांसू फीचर्स
Mahindra Scorpio N: यह इंजन और गियरबॉक्स के आधार पर करीब 25 वेरिएंट्स में आती है. इसका बेस वेरिएंट Z2 और टॉप वेरिएंट Z8L है. आइए जानते हैं कि कौन सा वेरिएंट आपके लिए वैल्यू फॉर मनी रहेगा.
Mahindra Scorpio N Value For Money Variant: महिंद्रा ने पिछले साल एक बड़ा दांव खेलते हुए स्कॉर्पियो का एक नया वर्जन स्कॉर्पियो-एन (Scorpio-N) लॉन्च किया था. अच्छी बात यह रही कि इस एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यह अभी भी एक पॉपुलर सेवन सीटर एसयूवी में बनी है. कंपनी ने जब इसकी बुकिंग शुरू की थी, तब सिर्फ आधे घंटे में ही इसे 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गई थी. फिलहाल इस एसयूवी पर करीब 14 महीने की वेटिंग है. ऐसे में बहुत से लोग हैं जो इस SUV को खरीदने की इच्छा रखते हैं. इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.05 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप भी Scorpio-N खरीदने की सोच रहे हैं तो आप भी इस कन्फ्यूजन में होंगे कि कौन-सा वेरिएंट लिया जाए.
कुल 25 वेरिएंट
महिंद्रा Scorpio-N में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं. यह इंजन और गियरबॉक्स के आधार पर करीब 25 वेरिएंट्स में आती है. इसका बेस वेरिएंट Z2 और टॉप वेरिएंट Z8L है. आइए जानते हैं कि कौन सा वेरिएंट आपके लिए वैल्यू फॉर मनी रहेगा. यानी ऐसा वेरिएंट जिसमें कम कीमत पर शानदार फीचर्स मिल जाए.
ये है सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट
यह एसयूवी कुल चार ट्रिम्स- Z2, Z4, Z6 और Z8 में उपलब्ध है. लेकिन हम आपको ऐसा मॉडल बता रहे हैं जो वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो सकता है. यह Z4 मॉडल है. पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स में इस वेरिएंट की कीमत 14.24 लाख रुपये है. यह दिल्ली में ऑन रोड आपको करीब 16.65 लाख रुपये का मिलेगा. आप चाहें तो इसका डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी खरीद सकते हैं.
इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
8.0 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन
Android Auto और Apple CarPlay
क्रूज कंट्रोल
दूसरी पंक्ति में एसी वेंट
फेब्रिक अपहॉल्स्ट्री
ESC
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डिसेंट कंट्रोल
कूल्ड ग्लव-बॉक्स
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM
लम्बर सपोर्ट के साथ हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
रियर वाइपर, वॉशर
ब्लैक रूफ रेल
रियर स्पॉइलर
व्हील कवर के साथ स्टील व्हील
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे