Mahindra Scorpio-N फिर हो गई महंगी, इस साल में दूसरी बार बढ़ी कीमत
Scorpio-N Price Hike: महिंद्रा ने इस साल बीते चार महीनों में दूसरी बार स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. अब इसकी कीमतों में 51,299 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है.
Mahindra Scorpio-N Price Hike: महिंद्रा ने इस साल बीते चार महीनों में दूसरी बार स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. अब इसकी कीमतों में 51,299 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद से अब स्कॉर्पियो-एन रेंज का एंट्री-लेवल Z2 पेट्रोल एमटी वेरिएंट 13.06 लाख रुपये का हो गया है. हालांकि, एसयूवी को पिछले साल जब लॉन्च किया गया था, तब Z2 पेट्रोल एमटी वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई थी.
यानी, इसके बेस वेरिएंट की कीमत में अभी तक 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. हाल की कीमत बढ़ोतरी के बाद से अब डीजल स्कॉर्पियो-एन की कीमत शुरुआती कीमत 13.56 लाख रुपये हो गई है, जो टॉप-स्पेक Z8L डीजल AT 4WD 7-सीटर वेरिएंट के लिए 24.51 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है. इससे पहले हुई कीमत वृद्धि (जनवरी में) 15,000 रुपये से 1.01 लाख रुपये के बीच थी.
Mahindra Scorpio-N को दो इंजन विकल्पों के साथ बेचा जा रहा है. इसका 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन 132PS/300Nm पावर आउटपुट और 175PS/370Nm (AT के साथ 400 Nm) पावर आउटपुट दे सकता है. वहीं, 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 203PS पावर और 370 Nm पीक टॉर्क (AT के साथ 380Nm) जनरेट करता है. इसमें रियर-व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप स्टैंडर्ड आता है जबकि डीजल इंजन में 4WD कॉन्फ़िगरेशन का ऑप्शन भी मिलता है.
इस साल अब तक दो बार कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद Mahindra Scorpio-N अभी भी 2023 में भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ती 7-सीटर मिड-साइज़ SUV बनी हुई है. इसके मुकाबले में Tata Safari, MG Hector Plus, Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|