UKSSSC Vacancy: उत्तराखंड सरकार ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अगर आप भी आवेदन करने का सोच रहे हैं तो फटाफट इस तारीख तक फॉर्म भर दें...
Trending Photos
UKSSSC Police Constable Vacancy 2024: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने और पुलिस बल को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. यह वैकेंसी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने निकाली हैं, जिसके तहत ग्रुप 'सी'कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. ये रही भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी...
आवेदन प्रक्रिया और पात्रता
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है. वहीं, सीधी भर्ती के मामले में उस उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी, जिसने प्रादेशिक सेना में न्यूनतम 2 साल सर्विस की हो या राष्ट्रीय कैडेट कोर से बी सर्टिफिक्ट हासिल किया हो.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु में अधिकतम 5 साल की छूट दी गई है. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
आखिरी तारीख
नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है, जो पुलिस विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है. सभी इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाकर समय रहते आवेदन कर दें, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा.
उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्तियां
इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के कुल 2,000 पदों को भरा जाएगा. इसमें ग्रुप 'सी' के कांस्टेबल जिला पुलिस (पुरुष) के लिए 1,600 और कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के लिए 400 पदों पर वैकेंसी है. कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा अस्थाई रूप से 15 जून 2025 को होनी निर्धारित है.
इतनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को वेतनमान (लेवल 3) के मुताबिक 21,700 से लेकर 69,100 रुपये तक मंथली दिए जाएंगे.