Mahindra Scorpio Sales: लंबे समय तक बोलेरो, महिंद्रा के लिए टॉप सेलिंग एसयूवी रही है. लेकिन, स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक लॉन्च होने के बाद से कई अलग-अलग महीना में बोलेरो कंपनी की टॉप सेलिंग एसयूवी बनने में नाकाम रही क्योंकि इसकी जगह स्कार्पियो ने ले ली. बीते जुलाई महीने में भी यही हुआ. जुलाई 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 10,522 यूनिट्स बिकी हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 177% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है क्योंकि जुलाई 2022 में स्कॉर्पियो की सिर्फ 3,803 यूनिट्स ही बिकी थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि उस समय पर सिर्फ स्कॉर्पियो ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी जबकि स्कॉर्पियो-एन को बिक्री के लिए बाद में उपलब्ध कराया गया था और अभी जुलाई 2023 में स्कॉर्पियो के जो बिक्री आंकड़े ऊपर बताए गए हैं, उनमें स्कॉर्पियो-एन तथा स्कॉर्पियो क्लासिक, दोनों के बिक्री आंकडे़ शामिल हैं.


जुलाई 2023 में महिंद्रा की बिक्री
महिंद्रा ने बीते जुलाई महीने में जमकर कारें बेची हैं. जुलाई में महिंद्रा की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 29 प्रतिशत बढ़ी और 36,205 यूनिट्स पर पहुंच गई जबकि बीते साल जुलाई (2022) में घरेलू बाजार में 28,053 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. 


महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि वाहनों का निर्यात 9 प्रतिशत गिरावट के साथ जुलाई में 2,540 यूनिट्स रह गया, जो बीते साल जुलाई (2022) में 2,798 यूनिट्स था. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “यह (जुलाई 2023) हमारे लिए रिकॉर्ड तोड़ महीना रहा है. एक महीने में 36,205 एसयूवी की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री करके उत्साहित हैं."


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स