Mahindra Scorpio Sales: भारत में एसयूवी की बिक्री लगातार बढ़ रही है और कई नए मॉडल्स इस सेगमेंट में एंट्री कर चुके हैं. अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी की कुल सेल 1,05,400 यूनिट्स रही है. मारुति ने SUV सेगमेंट में दो नए मॉडल्स Maruti Fronx और Grand Vitara की एंट्री कराई है. हालांकि अगर बीते महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बात करें तो इस मामले में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) ने बाजी मार ली है. जबकि हुंडई क्रेटा दूसरे और मारुति ब्रेजा तीसरे पायदान पर रही. इस बीच महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने भी बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 250% की ग्रोथ दर्ज की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप 10 लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज करने वाली कार रही है. अप्रैल 2022 में इसकी सिर्फ 2,712 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जिसकी तुलना में अप्रैल 2023 में इसकी बिक्री 254.61 प्रतिशत बढ़कर 9,617 यूनिट हो गई. हुंडई क्रेटा के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही है. आपको बता दें कि कंपनी इसे दो मॉडल्स- Mahindra Scorpio N और Mahindra Scorpio Classic में बेचती है. 


इंजन और कीमत
Mahindra Scorpio N में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. यह एसयूवी तीन ऑन-रोड ड्राइव मोड- जिप, जैप और जूम के साथ आता है. यहां तक ​​कि इसमें 4x4 का भी ऑप्शन भी दिया गया है. Mahindra Scorpio N की शुरुआती कीमत 13.05 लाख रुपये है जो इसके Z2 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 24.52 लाख रुपये तक होती है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक दो वेरिएंट में उपलब्ध है- एस और एस11. बेस मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये होती है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 16.81 लाख रुपये होती है. नई स्कॉर्पियो क्लासिक में अपडेटेड 2.2L टर्बो जेन 2 mHawk डीजल इंजन मिलता है.


Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च