Mahindra ने तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड, एक महीने में बेच दीं इतनी SUV, जितनी पहले कभी नहीं बेच पाई
Mahindra SUV: कंपनी के ऑटोमोटिव खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘मार्च 2023 में हमारे एसयूवी कारोबार की वृद्धि 31 प्रतिशत अधिक रहने के साथ ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी रही है. अच्छी मांग के बूते 2022-23 में कुल वृद्धि 60 प्रतिशत अधिक रही है.’’
Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 66,091 यूनिट पर पहुंच गई जबकि मार्च 2022 में कंपनी ने डीलरों को 54,643 यूनिट्स की आपूर्ति की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च में उसके यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 35,976 यूनिट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि (मार्च 2022) में 27,380 यूनिट थी. यह कंपनी के यूटिलिटी वाहनों की एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा थोक बिक्री है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि पिछले महीने (मार्च 2023) उसने 2,115 वाहनों का निर्यात किया है, जो एक साल पहले मार्च 2022 महीने में निर्यात हुए 3,160 वाहनों की तुलना में 33 प्रतिशत कम है.
पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी ने 3,56,961 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 2,23,682 यूनिट्स के आंकड़े की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है. कंपनी के ऑटोमोटिव खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘मार्च 2023 में हमारे एसयूवी कारोबार की वृद्धि 31 प्रतिशत अधिक रहने के साथ ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी रही है. अच्छी मांग के बूते 2022-23 में कुल वृद्धि 60 प्रतिशत अधिक रही है.’’
महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
अगर आपको लगता है कि महिंद्रा की सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो बिकती है तो आप गलत हैं. बीते कुछ समय से ज्यादातर महीनों में बोलेरो सबसे ज्यादा बिकी है और स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक मिलाकर) दूसरे नंबर पर रही है. बता दें कि स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक को बीते साल ही लॉन्च किया गया है. पहले स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया गया था, इसके बाद पुरानी स्कॉर्पियो को अपडेट करके स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से लाया गया. इसमें स्कॉर्पियो के पुराने डिजाइन को बरकरार रखा गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे