Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV700 की कीमतों में इजाफा किया था, XUV700 की कीमतों में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद अब कंपनी ने अपनी एक और पॉपुलर एसयूवी थार की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने इसकी कीमतों में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. महिंद्रा थार की कीमत में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट की रिवाइज्ड कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक हो गई हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम है. चलिए, आपको थार की प्राइस लिस्ट दिखाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2022 Mahindra Thar के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें


AX (O): पुरानी कीमत- 13.53 लाख रुपये, नई कीमत- 13.59 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये


LX Hard Top: पुरानी कीमत- 14.22 लाख रुपये, नई कीमत- 14.28 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये


LX AT Soft Top: पुरानी कीमत- 15.67, लाख रुपये, नई कीमत- 15.73 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये


LX AT Hard Top: पुरानी कीमत- 15.76 लाख रुपये, नई कीमत- 15.82 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये


2022 Mahindra Thar के डीजल वेरिएंट्स की कीमतें


AX (O) Soft Top: पुरानी कीमत- 13.89, लाख रुपये, नई कीमत- 14.16 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 27,000 रुपये


AX (O) Hard Top: पुरानी कीमत- 13.93 लाख रुपये, नई कीमत- 14.21 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 28,000 रुपये


LX Soft Top: पुरानी कीमत- 14.49, लाख रुपये, नई कीमत- 14.77 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 28,000 रुपये


LX Hard Top: पुरानी कीमत- 14.58 लाख रुपये, नई कीमत- 14.87 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 29,000 रुपये


LX AT Soft Top: पुरानी कीमत- 15.94 लाख रुपये, नई कीमत-16.20 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 26,000 रुपये


LX AT Hard Top: पुरानी कीमत- 16.03 लाख रुपये, नई कीमत- 16.29 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 26,000 रुपये


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर