SUV Price Hike: 29000 रुपये महंगी हुई लोगों के दिलों पर राज करने वाली ये धांसू SUV, देखें नई प्राइस लिस्ट
Mahindra Thar: महिंद्रा थार की कीमत में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट की रिवाइज्ड कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक हो गई हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है.
Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी XUV700 की कीमतों में इजाफा किया था, XUV700 की कीमतों में 37,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद अब कंपनी ने अपनी एक और पॉपुलर एसयूवी थार की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने इसकी कीमतों में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. महिंद्रा थार की कीमत में 29,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के साथ ही इसके पेट्रोल वेरिएंट की रिवाइज्ड कीमतें 13.59 लाख रुपये से लेकर 15.82 लाख रुपये तक हो गई हैं. वहीं, इसके डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 13.96 लाख रुपये से 24.95 लाख रुपये तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम है. चलिए, आपको थार की प्राइस लिस्ट दिखाते हैं.
2022 Mahindra Thar के पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें
AX (O): पुरानी कीमत- 13.53 लाख रुपये, नई कीमत- 13.59 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
LX Hard Top: पुरानी कीमत- 14.22 लाख रुपये, नई कीमत- 14.28 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
LX AT Soft Top: पुरानी कीमत- 15.67, लाख रुपये, नई कीमत- 15.73 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
LX AT Hard Top: पुरानी कीमत- 15.76 लाख रुपये, नई कीमत- 15.82 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 6,000 रुपये
2022 Mahindra Thar के डीजल वेरिएंट्स की कीमतें
AX (O) Soft Top: पुरानी कीमत- 13.89, लाख रुपये, नई कीमत- 14.16 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 27,000 रुपये
AX (O) Hard Top: पुरानी कीमत- 13.93 लाख रुपये, नई कीमत- 14.21 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 28,000 रुपये
LX Soft Top: पुरानी कीमत- 14.49, लाख रुपये, नई कीमत- 14.77 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 28,000 रुपये
LX Hard Top: पुरानी कीमत- 14.58 लाख रुपये, नई कीमत- 14.87 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 29,000 रुपये
LX AT Soft Top: पुरानी कीमत- 15.94 लाख रुपये, नई कीमत-16.20 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 26,000 रुपये
LX AT Hard Top: पुरानी कीमत- 16.03 लाख रुपये, नई कीमत- 16.29 लाख रुपये, बढ़ोतरी- 26,000 रुपये