Mohanlal Range Rover Car: मलयालम फिल्मों के स्टार मोहनलाल (Malyalam Superstar Mohanlal) अपने बड़े कार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कारें हैं और अब उनके कलेक्शन में एक नयी चमचमाती लग्जरी कार शामिल हो गई है. इस कार की कीमत करोड़ों में है. दरअसल, एक्टर मोहनलाल ने अब नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (Range Rover Autobiography) एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस नई कार की तारीफ कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मोहनलाल एक शोरूम में व्हाइट कलर की रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी को अनवील करते नजर आ रहे हैं. साथ में मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा भी हैं. इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस कार को खरीदने के बाद मोहनलाल पत्नी के साथ एक राइड पर भी गए. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.



क्या हैं कार के फीचर्स
22 इंच के अलॉय व्हील, 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, 24-वे हीटेड और कूल्ड, मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड रियर सीट्स, 13.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और वायरलेस Android Auto, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, 3डी सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं. 


Mohanlal का कार कलेक्शन
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेता में से एक मोहनलाल के पास कुछ बेहतरीन गाड़ियां हैं. मोहनलाल की पहली कार Ambassador अभी भी उनके पास मौजूद है. उनके पास Toyota Vellfire कार भी है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है. मोहनलाल के पास मर्सिडीज GL350 और Lamborghini Urus भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल के पास करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां हैं.


मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेता में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल एक फिल्म के लिए करीब 8 से 17 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. चार दशक से भी लंबे करियर में मोहनलाल ने 400 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. अपने करियर में उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. वह 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' जैसी पॉपुलर फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिसे फिर अजय देवगन ने हिंदी में बनाया था. 


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|