Hyundai हो या Tata... इस कार कंपनी ने सबकी नाक में दम किया!
Car Sales: हुंडई, टाटा, महिंद्रा या टोयोटा, कोई भी कार कंपनी हो, सबपर मारुति सुजुकी भारी है. मारुति सुज़ुकी हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती है. बीते जून के महीना में भी ऐसा ही हुआ है.
Car Sales Of June 2023: हुंडई, टाटा, महिंद्रा या टोयोटा, कोई भी कार कंपनी हो, सबपर मारुति सुजुकी भारी है. मारुति सुज़ुकी हर महीने सबसे ज्यादा कारें बेचती है. बीते जून के महीना में भी ऐसा ही हुआ है. जून 2023 में मारुति सुजुकी ने ज्यादा कारें बेची हैं. इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी रही. चलिए, आपको टॉप-3 कार कंपनियों की बिक्री के बारे में बताते हैं.
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने जून 2023 में कुल 1,59,418 यूनिट्स (घरेलू और निर्यात सहित) की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महीने (जून 2022) में यह आंकड़ा 1,55,857 यूनिट्स था. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 2 प्रतिशत बढ़ी है. घरेलू बाजार में कंपनी ने पिछले महीने 1,33,027 यूनिट्स बेची हैं जबकि जून 2022 में 1,22,685 यूनिट्स बेची थीं.
हुंडई
हुंडई ने घरेलू बाजार में जून 2023 में 50,001 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (जून 2022) में यह आंकड़ा 49,001 यूनिट्स था. इसकी बिक्री में 2.04% की वृद्धि (सालाना आधार पर) हुई है. कंपनी ने जून 2022 में 13,350 यूनिट्स का निर्यात किया था जबकि पिछले महीने (जून 2023) में 15,600 यूनिट्स का निर्यात किया है. यानी, साल-दर-साल आधार पर निर्यात में 16.85 प्रतिशत की वृद्धि है. जून 2023 में ब्रांड की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 65,601 है, जो साल-दर-साल आधार पर 5.21% बढ़ी है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने जून 2023 में 47,235 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने (जून 2022) में यह आंकड़ा 45,197 यूनिट्स था. साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले महीने 7,025 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं जबकि जून 2022 में 3,608 इलेक्ट्रिक कारें बेची थीं. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में साल-दर-साल 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स