नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने गुरुवार को अपनी मिड साइज सेडान सियाज का 1.5 लीटर डीजल इंजन वेरिएंट पेश कर दिया है. दिल्ली में कार का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइज 9.97 लाख रुपये है. कंपनी की तरफ से इन हाउस तैयार किए गए कार के इस वेरिएंट में 6 स्पीड ट्रांसमिशन है. मारुति फिएट से लिए गए 1.3 लीटर पावरट्रेन का यूज अपने मॉडल में कर रही है. एंट्री लेवल सियाज डेल्टा वेरिएंट की कीमत 9.97 लाख रुपये, जेटा 11.08 लाख और टॉप एंड ट्रिम की कीमत 11.37 लाख रुपये है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराने इंजन से ज्यादा पावरफुल
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिचि आयुकावा ने कहा, 'मारुति ने अपनी क्रांतिकारी पेशकश के जरिये हमेशा भारतीय वाहन उद्योग को नए सिरे से परिभाषित किया है. पूरी तरह नया एल्युमीनियम 1.5 लीटर डीडीआई 225 डीजल इंजन इस दिशा में एक और कदम है.' मारुति सियाज का नया इंजन कंपनी के पुराने डीजल इंजन के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल है.



4 सिलेंडर इंजन वाली यह कार 4000 rpm पर 95hp की पावर जेनरेट करती है. इसका माइलेज 26.82 किमी प्रति लीटर है. इस कार की बिक्री मिड साइज सेडान बाजार में काफी अच्‍छी है. कंपनी को उम्‍मीद है कि सियाज का डीजल वर्जन आने से ग्राहकों को ज्‍यादा वैरायटी मिलेगी. साथ ही मौजूदा समय में आउटडेट हो चुके डीजल इंजन की जगह नए डीजल इंजन को लेने में मदद मिलेगी.