Maruti eVX- Electric SUV: भारत के लिए इलेक्ट्रिक कार मार्केट अभी नया है और विस्तार कर रहा है. हालांकि, अब कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो पर ध्यान देने लगी है और जो कार कंपनियां अभी इलेक्ट्रिक कारें नहीं ला पाई हैं, वह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अपना रही हैं, जैसे कि मारुति सुजुकी. मारुति सुजुकी अभी तक कोई इलेक्ट्रिक कार बाजार में लॉन्च नहीं कर पाई है. लेकिन, टोयोटा के साथ साझेदारी के तहत हाइब्रिड कारें ऑफर कर रही है. हालांकि, मारुति सुजुकी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी लेकिन यह इस साल नहीं बल्कि अगले साल दिवाली के आसपास लॉन्च होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पुष्टि की थी कि वह भारत में 6 नए BEVs (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) लाएगी. हालांकि, यह 6 नए BEVs मॉडल कौनसे होंगे, इसके बारे में कार निर्माता ने चुप्पी साध रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें eVX, Grand Vitara EV, Jimny EV, Fronx EV, Baleno EV और WagonR EV शामिल होगी. eVX को कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस भी कर चुकी है. इसे 2024 की तीसरी तिमाही (यानी दिवाली के आसपास) में लॉन्च किया जा सकता है.


यह Hyundai Creta EV (संभवत: 2025 में आने वाली) को टक्कर देगी. इसमें LFP ब्लेड सेल 60kWh बैटरी पैक हो सकता है. यह बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और सिंगल फुल चार्ज पर 550 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. इसका प्रोडक्शन कार निर्माता के गुजरात स्थित विनिर्माण प्लांट में होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह 4300mm लंबी, 1800mm चौड़ी और 1600mm ऊंची होगा. इसका व्हीलबेस 2700mm हो सकता है.


Maruti eVX इलेक्ट्रिक SUV के कॉन्सेप्ट वर्जन में वी-शेप्ड हेडलैंप्स, ब्लैंक्ड ऑफ-ग्रिल, लंबा बोनट और फ्रंट में फ्लैट नोज़ जैसे फीचर्स के साथ ब्रांड की नई डिज़ाइन लैंगुएज देखने को मिली थी. इसके कुछ अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में स्लोपिंग रूफलाइन, बड़ी व्हील आर्च, शॉर्ट ओवरहैंग्स, साइड क्लैडिंग, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, रेक्ड रियर विंडस्क्रीन और टेलगेट थे.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स