Gold-Silver price: ₹4230 सस्ता हुआ सोना, चांदी ₹10250 तक गिरा, वेडिंग सीजन में क्यों धड़ाम हुआ गोल्ड ?
Advertisement
trendingNow12532067

Gold-Silver price: ₹4230 सस्ता हुआ सोना, चांदी ₹10250 तक गिरा, वेडिंग सीजन में क्यों धड़ाम हुआ गोल्ड ?

Gold Rate Today: शादियों का सीजन चल रहा है. आम तौर पर वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमत बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ने से सोना महंगा हो जाता है, लेकिन इस बार तो स्थिति बदली हुई दिख रही है. सोने की कीमत वेडिंग सीजन में लगातार गिर रही है. गोल्ड-सिल्वर दोनों के भाव धड़ाम हो गए हैं.

Gold-Silver price: ₹4230 सस्ता हुआ सोना, चांदी ₹10250 तक गिरा, वेडिंग सीजन में क्यों धड़ाम हुआ गोल्ड ?

Gold-Silver Price: शादियों का सीजन चल रहा है. आम तौर पर वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की कीमत बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ने से सोना महंगा हो जाता है, लेकिन इस बार तो स्थिति बदली हुई दिख रही है. सोने की कीमत वेडिंग सीजन में लगातार गिर रही है. गोल्ड-सिल्वर दोनों के भाव धड़ाम हो गए हैं. शादियों से सीजन में सोना हर दिन गिरता जा रहा है. 26 नंवबर को सोना एक ही झटके में 1630 रुपये गिर गया तो वहीं चांदी के भाव में 1345 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 

क्या है आज सोने-चांदी के रेट  

आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 1630 रुपये गिरकर 75451 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी गिरकर 88100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. बता दें कि इस रेट में जीएसटी नहीं लगा है. यानी आपके शहर में सोने की कीमत में इस भाव से हजार-दो हजार का फर्क दिख सकता है. 

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक सोने की कीमत 

24 कैरेट वाले सोने की कीमत 75451 रुपये प्रति 10 ग्राम 
22 कैरेट वाले सोने की कीमत 75149 रुपये प्रति 10 ग्राम 
20 कैरेट वाले सोने की कीमत 69113 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट वाले सोने की कीमत 56588 रुपये प्रति 10 ग्राम  

अब तक कितना सस्ता हुआ सोना 

सोने की कीमत की अगर तुलना करें तो 30 अक्टूबर को सोना 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था . इसी तारीख को चांदी की कीमत 98340 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. यानी करीब-करीब 25 दिनों में सोना 4230 रुपये तक सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी 10240 रुपये तक गिर चुके हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 78713 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. सोमवार को राजधानी में सोना 79813 रुपये पर थी. वहीं चांदी की कीमत 94500 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.  

MCX पर सोने का भाव 

वायदा बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो MCX पर सोना 0.02 फीसदी या 17 रुपये की गिरकर 75,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. जबकि सोमवार को यहां सोना 75,311 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था. 

Trending news