Toyota Innova की बजेगी बैंड! Maruti ला रही प्रीमियम 7 सीटर कार, माइलेज भी होगा जबर्दस्त
Maruti 7 Seater Car: हाल ही में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च की गई, जो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर आधारित है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली गाड़ी एक मारुति सुजुकी MPV होगी. Maruti Suzuki MPV अपकमिंग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी.
Maruti Premium MPV Car: मारुति सुजुकी और टोयोटा पार्टनरशिप के तहत कई प्रोडक्ट लॉन्च कर चुकी हैं. पहले हमने मारुति सुजुकी बलेनो और विटारा ब्रेज़ा के टोयोटा-बैज वर्जन देखे हैं. अब मारुति सुजुकी ने टोयोटा की कारों और पावरट्रेन का उपयोग करना शुरू कर दिया है. हाल ही में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च की गई, जो टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर आधारित है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगली गाड़ी एक मारुति सुजुकी MPV होगी. Maruti Suzuki MPV अपकमिंग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित होगी.
मारुति की नई MPV हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी और एर्टिगा व XL6 से कीमत में प्रीमियम होगी. नई मारुति सुजुकी एमपीवी TNGA-C आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति अपनी नेक्सा सीरीज आउटलेट के जरिए इसकी बिक्री करेगी. इसके अलावा, इसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तुलना में थोड़ा अलग स्टाइल देखने को मिलेगा.
इंटीरियर की बात करें तो यहां भी टोयोटा के मुकाबले थोड़ा अलग ट्रीटमेंट देखने को मिल सकता है. यह अपकमिंग मारुति सुजुकी एमपीवी 6-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट के साथ आने की उम्मीद है. चूंकि इस गाड़ी में एक मोनोकॉक आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए गाड़ी में फ्लैट फर्शबोर्ड और ज्यादा इंटीरियर स्पेस देखने को मिलेगा.
इंजन और लॉन्च टाइम
टोयोटा इनोवा के नए हाइब्रिड अवतार और इसके मारुति सुजुकी-बैज वाले वर्जन को दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लाया जाएगा. पहला 2.0 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन होगा. दूसरा इंजन स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड तकनीक के साथ साथ मिलेगा. इस प्रीमियम मारुति सुजुकी एमपीवी की लॉन्चिंग अगले साल तक होने की उम्मीद है. हालांकि, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस इस साल नवंबर तक भारत में लॉन्च की जा सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर