Maruti की 14 कारें इस अकेली के आगे फेल, धड़ाधड़ बिक्री के लिए शोरूम पर लगी लाइनें
Maruti Car Sales: टॉप 10 में से 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की एक कार ने कंपनी की 14 गाड़ियों को बिक्री के मामले में धूल चटा दी.
Best Selling Car: मारुति सुजुकी भारत में अलग-अलग सेगमेंट वाली कुल 15 कारों की बिक्री करती है. कंपनी की अधिकतर कारों को ग्राहकों का जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. टॉप 10 में से 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. हालांकि मारुति सुजुकी की एक कार ने कंपनी की 14 गाड़ियों को बिक्री के मामले में धूल चटा दी. यह कार कोई और नहीं, Maruti Suzuki Baleno है. इसकी बिक्री मई महीने में 18,733 यूनिट रही है. जबकि दूसरे और तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट और वैगनआर रही हैं. कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार की बात करें तो वह मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Ciaz) है. इसकी बीते महीने 1000 यूनिट भी नहीं बिक पाई. कंपनी के टॉप 5 मॉडलों का मार्केट शेयर करीब 55% से ज्यादा है. कंपनी की हाल में आई Fronx लिस्ट में आठवें स्थान पर रही. ऑल्टो टॉप 5 सूची से बाहर रही और नौवें स्थान पर पहुंची.
Maruti की बेस्ट सेलिंग कारें
1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स बिकीं
2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स बिकीं
3. मारुति वैगनआर- 16,300 यूनिट्स बिकीं
4. मारुति ब्रेज़ा- 13,398 यूनिट्स बिकीं
5. मारुति ईको- 12,800 यूनिट्स बिकीं
6. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स बिकीं
7. मारुति अर्टिगा- 10,500 यूनिट्स बिकीं
8. मारुति फ्रोंक्स- 9,863 यूनिट्स बिकीं
बलेनो की खासियत
बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये तक है. इसकी लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1745 मिमी, ऊंचाई 1500 मिमी और व्हीलबेस 2520 मिमी है. इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है. इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, और क्रूज कंट्रोल जैसी कई खूबियां हैं.
इसमें 6 एयरबैग्स भी लगाए गए हैं. बलेनो में एक 1.2 लीटर का K12C इंजन मिलता है, जो 83 एचपी और 113 न्यूटन-मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रदान करता है. इसके साथ इंजन के लिए आईएसजी (इंटेलीजेंट स्टार्ट/स्टॉप) तकनीक भी होगी. ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल या CVT विकल्प हो सकता है.