Maruti Ertiga Best Variant: आपकी फैमिली बड़ी हो या आपको कमर्शियल इस्तेमाल के लिए कोई गाड़ी लेनी है, सेवन सीटर एमपीवी (7 Seater MPV) सबसे बेहतरीन ऑप्शन रहने वाला है. इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि आपके लिए इस कार का कौन सा वेरिएंट बेस्ट रहने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक फैमिली के लिए कार में क्या चीजें होनी चाहिए
1. सेफ्टी– कार में आवश्यक सेफ्टी फीचर होने चाहिए और इसकी सेफ्टी रेटिंग भी अच्छी होनी चाहिए.
2. स्पेस और कंफर्ट– कार में परिवार के सभी सदस्यों के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए और पीछे बैठे यात्रियों को भी एसी वेंट की सुविधा मिलनी चाहिए.
3. राइड और हैंडलिंग- कार की राइड और हैंडलिंग भी अच्छी होनी चाहिए.


मारुति अर्टिगा क्यों इतनी पॉपुलर
मारुति सुजुकी अर्टिगा को स्पेशियस केबिन के लिए जाना जाता है, जिसमें 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें बूट स्पेस भी पर्याप्त मिलता है, जिसमें आपकी फैमिली का सामान आसानी से आ सकता है. सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस और एयरबैग्स के अलावा कंफर्ट के लिए पावर विंडो और रियर एसी वेंट की सुविधा दी गई है. मारुति अर्टिगा की कीमत 8.49 लाख रुपये से 12.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. कंपनी इसे चार ट्रिम्स: LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचती है. टॉप दो ट्रिम्स में सीएनजी किट का भी विकल्प है. एमपीवी 209-लीटर बूट क्षमता प्रदान करती है जिसे तीसरी पंक्ति में नीचे की ओर झुकाकर 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.



 


मारुति अर्टिगा के सभी वेरिएंट की कीमत
ZXI की कीमत- ₹10,88,000
VXI AT की कीमत- ₹11,28,000
ZXI AT की कीमत- ₹12,38,000
ZXI Plus AT की कीमत- ₹13,08,000


इंजन और पावर
इस एमपीवी माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (103पीएस/137एनएम) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं. इसमें CNG पावरट्रेन भी मिलता है, जिसका आउटपुट 88PS और 121.5Nm है.


मारुति अर्टिगा की फ्यूल एफिशिएंसी
1.5-लीटर पेट्रोल: 20.51kmpl
1.5-लीटर पेट्रोल: 20.3kmpl
सीएनजी एमटी: 26.11 किमी/किग्रा


कौन सा वेरिएंट रहेगा बेस्ट


मारुति सुजुकी अर्टिगा का टॉप वैरियंट यानी जेडएक्सआई प्लस एंटी (Maruti Suzuki Ertiga) आपके परिवार के लिए बेस्ट रहने वाला है. इसमें बाकी वेरिएंट में मिलने वाले सेफ्टी, कंफर्ट और ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स तो मिलते ही हैं, साथ ही अर्कामिस ऑडियो सिस्टम और दो अतिरिक्त एयरबैग भी मिलते हैं. 


इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शहर में आसान ड्राइविंग सुनिश्चित करता है, जबकि इसका टचस्क्रीन नेविगेशन सुविधा प्रदान करता है. हालांकि यह सबसे महंगा है, लेकिन एक्स्ट्रा सुविधाएं सेफ्टी और आराम को देने वाली हैं. 


ZXI Plus AT में मिलने वाले फीचर्स
ABS - हां
Airbags (नंबर)- 4 
Boot capacity (लीटर)- 209 
ESC- हां
GNCAP Rating- 3 स्टार
Rear AC vents- हां
Rear Parking Sensors- हां
Power Windows (Front & Back)- हां 
Bluetooth Connectivity- हां
Touchscreen Navigation- हां
Touchscreen size (inches)- 7 इंच