Maruti Grand Vitara Sale: मारुति सुजुकी के पास एक SUV है, जिसका नाम ग्रैंड विटारा है. यह एक ऐसी कार है जिसकी डिमांड भारत में तेजी से बढ़ रही है. पिछले 6 महीने के दौरान इसकी करीब 55 हजार यूनिट बिक चुकी हैं. जनवरी से जून तक, इसकी कुल 54,995 यूनिट बिकी हैं, जिससे हर महीने इसकी औसतन 9166 यूनिट बिक जाती हैं. इस हाई डिमांड के कारण, इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है और फिलहाल इसकी वेटिंग 180 दिन तक है. कंपनी के पास ग्रैंड विटारा के करीब 33 हजार ऑर्डर पेंडिंग हैं. ग्रैंड विटारा भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई क्रेटा के बाद सबसे ज्यादा चाहिती कार है. इसके पीछे किआ सेल्टोस, टोयोटा हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, और एमजी एस्टर जैसे मॉडल आते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है खासियत:
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.95 लाख रुपये तक जाती है. ग्रैंड विटारा का एक खास फीचर है उसका हाइब्रिड इंजन. इसमें एक पेट्रोल इंजन दिया गया है और साथ में इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. यह दोनों साथ मिलकर कार को बेहतरीन माइलेज देती है. कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 27kmpl तक का माइलेज देने वाली है. इसमें एक EV मोड भी दिया गया है. जब गाड़ी इलेक्ट्रिक मोड में जाती है, तो उस समय इंजन काम नहीं करता. 


इसमें वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीटर, और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके साथ ही, ग्रैंड विटारा में विभिन्न सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, ESE, हिल होल्ड असिस्ट, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट, पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा.  ग्रैंड विटारा में टायर प्रेशर की जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिलती है. 


यह भी पढ़ें: Toyota ने लॉन्च कर दी मारुति की Ertiga, नाम दिया Rumion, देखें फीचर्स और कीमत
Creta को असली टक्कर यही SUV दे रही, कीमत में 5 लाख सस्ती, मिनी रेंज रोवर जैसा लुक