SUV launch in india: भारतीय बाजार में SUV गाड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है. इनमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, बढ़िया इंटीरियर स्पेस और शानदार रोड प्रजेंस मिलती है. हाल ही में, कई नई एसयूवी ने हमारे बाजार में एंट्री की है. इनमें मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, जीप मेरिडियन आदि शामिल हैं. हालांकि सिलसिला यहीं नहीं रुकने वाला. मारुति से लेकर हुंडई तक, बाजार में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने जा रहे हैं. यहां हम आपके लिए ऐसी ही 3 एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो भारत में लॉन्च होंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर
इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. गाड़ी को कई बाद टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है. लीक तस्वीरों में देखा गया है कि कंपनी 5-दरवाजे वाली मारुति सुजुकी जिम्नी लेकर आ सकती है, जिसमें पीछे की सीट पर अच्छा लेगरूम दिया जाएगा. जिम्नी को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की संभावना है.


मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस
2022 ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस से भी पर्दा उठाया जा सकता है. यह कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Maruti Baleno पर आधारित एसयूवी होगी. एसयूवी में एक लो-सेट रूफलाइन है. 10 लाख रुपये से कम कीमत में Baleno Cross भारत में बिकने वाली सबसे स्टाइलिश SUV हो सकती है. इसका इंजन बलेनो जैसा ही हो सकता है.


हुंडई कैस्पर
टाटा पंच एसयूवी की टक्कर पर हुंडई इस माइक्रो एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में कोरियाई बाजार में हुंडई कैस्पर को लॉन्च किया था. इसके कॉम्पैक्ट डायमेंशन और एसयूवी वाले डिजाइन एंलिमेंट के साथ फंकी स्टाइल नजर आता है. हुंडई कैस्पर अगले साल ऑटो एक्सपो में भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत कर सकती है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर