Maruti Swift CNG EMI Calculator: मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है. सबसे ज्यादा सीएनजी कारों के ऑप्शन भी मारुति सुजुकी के पास ही है. कंपनी ऑल्टो से लेकर बलेनो और अर्टिगा तक, अधिकतर कारों में सीएनजी की सुविधा दे रही है. जहां ऑल्टो कार कई लोगों को छोटी नजर आती है, वहीं इससे महंगी कार लेना बहुत लोगों के बजट से बाहर होता है. आज हम आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप 3 लाख रुपये में घर ला सकते हैं. खास बात है कि यह कार आपको माइलेज भी भरपूर देती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक कार है. इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.98 लाख रुपये तक जाती है. यह  LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी VXi और ZXi वेरिएंट को सीएनजी अवतार में भी बेचती है. VXI CNG की कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 3 लाख रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं. 


3 लाख में घर लाएं कार
अगर आप कार का VXI CNG वेरिएंट लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 8.83 लाख रुपये का पड़ेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 सेल 7 साल तक चुनी जा सकती है. 


उदाहरण के लिए हम 3 लाख रुपये का डाउन पेमेंट, 9.8 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 12,331 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (5.83 लाख रुपये) के लिए आप 1.56 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे. 


इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) दिया गया है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाता है. सीएनजी मोड में यह इंजन 77.5PS और 98.5Nm जेनरेट करता है और सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिलता है. सीएनजी के साथ इसका माइलेज 30.90km/kg तक का है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे