नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 में विटारा ब्रेज़ा (Vitara Brezza) का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था. यह कार पहले डीजल इंजन की होती थी, लेकिन BS6 नार्म्स आने के बाद नई Vitara सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी. इसे 18 फरवरी तक भारत में लॉन्च किया जाएगा. सिर्फ 11 हजार रुपए में ग्राहक नई मारुति ब्रेजा को बुक करा सकते हैं. हालांकि, शुरू में खरीदारों को अपनी डिलीवरी के लिए लगभग 6 से 8 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट 4 ट्रिम्स - LXi, VXi, ZXi और ZXi + में आएगी, जो एक नए BS6- कंप्लेंट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से चलती है. तीन स्वचालित मॉडल (VXi, ZXi nd ZXi +) और चार मैनुअल वेरिएंट (LXi, VXi, ZXi और ZXi +) होंगे. फेसलिफ्ट मॉडल में अब सिर्फ पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, क्योंकि मारुति अप्रैल 2020 से डीजल इंजन वाली कारों का उत्पादन बंद करने जा रही है.


नया कलर और लुक
नई मारुति विटारा ब्रेज़ा 2020 6 मेटैलिक और 3 डुअल-टोन कलर स्कीम के ऑप्शन में आएगी. मेटैलिक शेड्स में ऑरेंज ऑरेंज, प्रीमियम सिल्वर, टॉर्क ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिज़लिंग रेड शामिल हैं. इन कलर्स की वजह से यह ज्यादा आकर्षक नजर आती है.  



स्मार्ट फीचर्स
फीचर्स के लिहाज से अपडेटेड विटारा ब्रेज़ा में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक नया स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम शामिल हैं. कार के डिजाइन में मामूली बदलाव भी किए गए हैं.


कार की कीमत
मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 7 लाख रुपये के करीब रहने की उम्मीद है, जबकि डीजल इंजन ब्रेजा की कीमत 7.63 लाख रुपये थी. नई ब्रेजा का मुकाबला ह्यूंदै वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300 फॉर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सॉन जैसी सुपर अल्ट्रा व्हीकल (SUV) से होगा.