McLaren 750S Launch: मैकलेरन भारत में अपना विस्तार कर रही है. अब इसने देश में 750S लॉन् की है. ब्रिटिश परफॉर्मेंस कार ब्रांड मैकलेरन ने 750S की कीमत 5.91 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. यह सीबीयू रूट के तहत पूरी तरह से इंपोर्टेड मॉडल है. इसे दो डेरिवेटिव- कूप और स्पाइडर (हार्डटॉप) में उपलब्ध है. 750S का एक्सटीरियर  डिजाइन मौजूदा 720S की तुलना में ज्यादा बेहतर लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके एक्सटीरियर में डीआरएलएस के साथ स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, रीडिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, बेहतर एयरोडायनामिक्स और कूलिंग के लिए एयर डैम के साथ बड़े स्प्लिटर, स्वूपिंग बोनट और रूफलाइन, नए व्हील आर्क वेंट और एक्सटेंडेड रियर डेक जैसे हाइलाइट्स हैं. इसमें 720S के मुकाबले 20% बड़ा एक्टिव रियर विंग स्पॉइलर भी है.


मिनिमलिस्टिक लेआउट और पूरे डैशबोर्ड पर कार्बन फाइबर ट्रीटमेंट के साथ केबिन काफी बेहतर लगता है. सीट अपहोल्ट्री नप्पा लेदर की है. फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और बोवर्स एंड विल्किंस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम मिलता है.


McLaren 750S में रिवाइज्ड चेसिस है, जिसमें 6mm वाइडर फ्रंट ट्रैक और फास्टर स्टीयरिंग रैक शामिल है. इस ब्रिटिश हाइपरकार में हल्के स्प्रिंग्स भी मिलते हैं, जो फ्रंट में 3 प्रतिशत सॉफ्ट और रियर में 4 प्रतिशत स्टिफर हैं. इसके अलावा, यह सस्पेंशन लिफ्ट फंक्शन से भी वैस है, जिसे केवल 4 सेकंड में डिप्लॉय किया जा सकता है. इसके लिए डैशबोर्ड पर बटन दिया गया है.


रिवाइज्ड चेसिस से इसका वजन 720S की तुलना में 30 किलोग्राम कम हो गया है. यह 1,277 किलोग्राम की है. मैकलेरन 750S में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, फ्लैट-प्लेन V8 है, जो बिना किसी इलेक्ट्रिकल असिस्ट के 740 बीएचपी और 800 एनएम जनरेट करता है. 


ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है. परफॉर्मेंस के मामले में यह नेक्स्ट लेवल है. इसकी टॉप स्पीड 332 किमी प्रति घंटा है. यह 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है.