Safari-XUV700 भूल जाएंगे! इस 7 सीटर कार में फीचर्स की भरमार, डीजल इंजन में माइलेज भी गजब
Best 7 Seater Car: ख़ास बात है कि यह कार आपको पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों विकल्प में मिलती है. इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले और कई हाई टेक फ़ीचर तो मिलते ही हैं, साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS लेवल 2 दिया गया है.
MG Hector Plus 7 Seater: भारतीय कार बाज़ार में एसयूवी कारों के साथ सेवन सीटर गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. अगर बात 20 लाख रुपये के सेगमेंट की करें तो इसमें Tata Safari और महिंद्रा XUV 700 काफ़ी पॉपुलर नाम हैं. इसी सेगमेंट में MG मोटर्स भी अपनी 7 सीटर कार एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) की बिक्री करती है. ख़ास बात है कि यह कार आपको पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों विकल्प में मिलती है. इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले और कई हाई टेक फ़ीचर तो मिलते ही हैं, साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ADAS लेवल 2 दिया गया है.
कीमत और कलर्स
क़ीमत की बात करें तो Hector Plus की क़ीमत 18 लाख रुपये से शुरू होती है और क़रीब 23 लाख रुपये तक ex-showroom जाती है. कंपनी इसे 4 वेरिएंट्स : स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो में बेचती है. यह 6 और 7 सीटों वाले दोनों लेआउट में उपलब्ध है. पांच सीटर लेआउट में MG हेक्टर बेची जाती है. इसे एक डुअल-टोन और 6 मोनोटोन रंगों में बुक किया जा सकता है.
इंजन और ट्रांसमिशन:
MG ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों की पेशकश की है. इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (143PS/250Nm) और 2-लीटर डीजल इंजन (170PS/350Nm) मिलता है. दोनों इंजनों को छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. जबकि इसके टर्बो-पेट्रोल यूनिट में 8-स्पीड सीवीटी भी मिलता है. डीजल इंजन के साथ यह करीब 15 kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.
फीचर्स:
इसकी फीचर्स लिस्ट में 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और पावर्ड टेलगेट भी है. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ADAS दिया गया है. ADAS के तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन वॉर्निंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग भी मिलती है.
कंफर्ट देने वाले फीचर्स की लिस्ट
तीसरी पंक्ति के एसी वेंट, फैन स्पीड कंट्रोल के साथ
4-वे पावर एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट
दूसरी पंक्ति की बेंच सीट
कैन-होल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट
डुअल पैनोरमिक सनरूफ
पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप
हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
पावर्ड टेलगेट
पावर फोल्डेबल ओआरवीएम
स्मार्ट (कीलेस) एंट्री
रेन-सेंसिंग वाइपर