देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे, कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री- इस नेता ने नाम से उठाया पर्दा!

महाराष्ट्र में धमाकेदार जीत के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इसी दौरान रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 26, 2024, 04:04 PM IST
  • कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री
  • इस नेता ने सीएम नाम का किया दावा
देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे, कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री- इस नेता ने नाम से उठाया पर्दा!

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में धमाकेदार जीत के बाद भी महायुति में राज्य के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल अभी तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम सामने नहीं आया है. ऐसे में सस्पेंस बना हुआ है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसी बीच रामदास आठवले ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम का दावा किया है. 

मुख्यमंत्री को लेकर रामदास आठवले का बयान 
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान सामने आया है. आठवले ने बोला कि- महाराष्ट्र का विवाद जल्द खत्म होना चाहिए. बीजेपी ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाए लेकिन एकनाथ शिंदे नाखुश हैं. 

एकनाथ शिंदे को 2 कदम पीछे हट जाना चाहिए 
रामदास आठवले ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में काफी काम किया है. महाराष्ट्र के विकास में उनका अहम योगदान है अठावले ने आगे बोला कि शिंदे को अब केंद्र में आना चाहिए. उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़कर अब क्रेंद आ जाना चाहिए.  एकनाथ शिंदे ने ढाई साल अच्छा काम किाय है. अब देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री होना चाहिए. एकनाथ शिंदे को 2 कदम पीछे हट जाना चाहिए जैसे देवेन्द्र फडणवीस 4 कदम पीछे हट गए. उनके नेतृत्व में एकनाथ शिंदे के काम करना चाहिए. 

जल्दी समझौता होना चाहिए 
रामदास आठवले ने बोला कि एकनाथ शिंदे और उनके 57 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में जल्दी समझौता होना चाहिए. कैबिनेट को बड़े विश्वास के साथ विस्तार किया जाए. 

देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे 
माना जाता है महायुति की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी अपना मुख्यमंत्री चाहती है. ऐसे में मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा है. फडणवीस के नाम पर अजित पवार भी राजी हैं. वहीं शिवसेना एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. शिवसेना का कहना है कि शिंदे सरकार की नीतियों की वजह से ही चुनाव में महायुति का ऐसा रिजल्ट मिला.  

ये भी पढ़ें- Maharashtra CM: कौन बनेगा महाराष्ट्र का सीएम? देवेंद्र और शिंदे के अलावा ये नाम कर सकते हैं सरप्राइज!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़