बुरी खबर! Seat Belt नहीं पहनने के कारण Accidents में 16,397 लोगों की मौत
Road Accidents: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 8,438 वाहन चालक थे और बाकी 7,959 यात्री थे.
Road Accidents In India In 2021: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 16,397 लोगों की जान चली गई, जिनमें से 8,438 वाहन चालक थे और बाकी 7,959 यात्री थे. ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं -- 2021’ टाइटल की इस रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 46,593 लोगों की मौत हुई, इनमें से 32,877 वाहन चालक थे और 13,716 यात्री थे. रिपोर्ट में बताया गया कि 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं थीं, जिनमें 1,53,972 लोगों की मौत हो गई और 3,84,448 लोग घायल हुए थे.
रिपोर्ट के अनुसार 2021 में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 93,763 लोग घायल हुए थे और सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण 39,231 लोग घायल हुए थे. बता दें कि हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरण सड़क दुर्घटनाओं में घातक और गंभीर चोट से बचाते हैं. इसीलिए मौजूदा यातायात नियमों के अनुसार, कार में सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है और बाइक सवार लोगों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसका चालान काटा जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा है. कुल मौत के मामलों में से 15.2 प्रतिशत मामले सिर्फ उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. साल 2020 में भी उत्तर प्रदेश सड़क हादसों में हुई मौतों के मामले में टॉप पर था. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में उत्तर प्रदेश के बाद तमिलनाडु (9.4 प्रतिशत), महाराष्ट्र (7.3 प्रतिशत) और राजस्थान (6.8 प्रतिशत) का स्थान है.
रिपोर्ट के अनुसार, 'राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं के कुल मामलों में से शराब पीकर गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने, रेड लाइट पार करने और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के कारण लगभग 8.2 प्रतिशत दुर्घटनाएं हुई हैं.' इसीलिए, सुझाव है कि इन सभी गलतियों को करने से बचें और सुरक्षित यात्रा करें.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं