Dhoni to Ambani Car Collection: भारत में इलेक्ट्रिक कारों के शौकीनों में कुछ बहुत जानी-मानी व्यक्तित्व शामिल हैं. इनमें से एक हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके महेंद्र सिंह धोनी. इनके साथ ही केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी भी हैं. इनके अलावा कई दूसरे सेलिब्रिटीज भी इलेक्ट्रिक कारों के शौकीन हैं. हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia Ev6 खरीदी है. मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की दो इलेक्ट्रिक कारें Tesla Model S 100D और Tesla Model X 100D हैं. यहां हम देश के 10 फेमस सेलिब्रिटीज की पसंदीदा इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश अंबानी की इलेक्ट्रिक कार
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास टेस्ला की दो इलेक्ट्रिक कारें हैं, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये से अधिक है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने लगभग 5 महीने पहले किआ ईवी6 नाम की प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये से अधिक है.


नितिन गडकरी की इलेक्ट्रिक कार
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुछ समय पहले BMW iX नाम की पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ नजर आए हैं, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है. टाटा मोटर्स और टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरण टाटा नेक्सॉन ईवी का इस्तेमाल करते हैं.


रितेश देशमुख की टेस्ला कार
ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कुछ समय पहले Tata Nexon EV Dark Edition कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है. दूसरी ओर, एक्टर रितेश देशमुख के पास BMW iX और Tesla Model X जैसी दो शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार हैं. इनकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होती है. 


महेश बाबू की ऑडी इलेक्ट्रिक एसयूवी
पॉपुलर तेलुगू स्टार महेश बाबू के पास भी Audi e-tron इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती है. मलयालम एक्ट्रेस मंजू वॉरियर के पास MINI Cooper SE है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा होती है. अन्य कुछ सेलेब्रिटी जैसे एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी के पास Tata Nexon EV और मराठी स्टार स्वप्निल जोशी के पास जगुआर आई-पेस कार है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|