Mukesh Ambani Range Rover: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास कारों (Mukesh Ambani Car Collection) का एक बड़ा कलेक्शन है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा जिस मॉडल को देखा जाता है, वह रेंज रोवर है. हाल ही में मुकेश अंबानी के काफिले में रेंज रोवर का न्यू जेनरेशन (Range Rover SUV) मॉडल जुड़ा है. खास बात यह है कि उन्होंने एक साथ दो गड़ियां खरीदी है. एक यूट्यूब वीडियो में इन दोनों कारों को मुंबई की सड़क पर दौड़ते देखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CS 12 Vlogs नाम के एक यूट्यूब वीडियो में, हम मुकेश अंबानी की दोनों रेंज रोवर्स को देख सकते हैं. SUVs को मुंबई के घने ट्रैफिक में चलाते हुए रिकॉर्ड किया गया है. ये दोनों रेंज रोवर्स व्हाइट कलर की हैं. इन एसयूवी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चलता है कि मुकेश अंबानी के गाड़ियां 3.0 LWB SE डीजल वेरिएंट हैं. सिर्फ एक कार की कीमत करीब 2.57 करोड़ रुपये है. इन कारों को Reliance Industries Limited के नाम पर रजिस्टर कराया गया है.



इतना दमदार इंजन
3.0 LWB SE रेंज रोवर के मिड-स्पेक SE वेरिएंट का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 350 पीएस की पावर और 700 एनएम के टॉर्क आउटपुट देता है. रेंज रोवर के इस स्पेशल एडिशन में, 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए चारों व्हील्स को पावर मिलती है. इस एसयूवी में 3.0-लीटर डीज़ल के अलावा, 3.0-लीटर पेट्रोल और 4.4-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प भी हैं. 


ये गाड़ियां भी कलेक्शन में
रेंज रोवर को अक्सर मुकेश अंबानी के काफिले में देखा जाता रहा है. हालांकि ये नई गाड़ियां 4th जेनरेशन मॉडल हैं. साल 2022 में पुरानी मॉडल्स को रिप्लेस करते हुए इन्हें लॉन्च किया गया था. रेंज रोवर के अलावा, अंबानी परिवार के सुरक्षा काफिले में लैंड रोवर डिस्कवरी, मर्सिडीज-एएमजी जी 63, फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी अन्य लक्जरी एसयूवी भी शामिल हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं